आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल भेजे गए
बहरैन के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शेख़ ईसा क़ासिम का स्वास्थ्य ज़्यादा बिगड़ जाने के कारण उनको तुरंत एक अस्पतान में स्थानांतरित किया गया है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम को इस देश का अत्याचारी आले ख़लीफ़ा शासन महीनों से उनको उनके घर में नज़रबंद रखे हुए है जिसके कारण उनका स्वास्थ्य काफ़ी ख़राब हो गया है। इस बीच गुरुवार को शेख़ ईसा क़ासिम की जब बहुत तबीयत बिगड़ी तब जाकर उनको एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
बहरैन की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी अलवेफ़ाक़ के नेता का कहना था कि बहरैन में जारी विरोध-प्रदर्शनों और अंतर्राष्ट्रीय दबावों के बाद आले ख़लीफ़ा सरकार आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम को अस्पताल भेजने पर मजबूर हुई है।
याद रहे कि बहरैन के वरिष्ठ धर्मगुरू शेख़ ईसा क़ासिम के ख़िलाफ़ इस देश की अत्याचारी सरकार ने राजनीतिक बदला लेने के इरादे से पिछले साल जून महीने से उनकी नागरिकता रद्द करने के बाद उनको उनके घर में नज़रबंद कर रखा है।
उल्लेखनीय है कि जबसे अयातुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम अपने घर में नज़रबंद हैं तबसे बहरैनी जनता उनके घर के बाहर धरना देकर बैठी हुई है। प्रदर्शनकारी लगातार इस बात की मांग कर रहे हैं कि आले ख़लीफ़ा शासन अयातुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम की रद्द की गई नागरिकता के फ़ैसले को रद्द करते हुए उनके घर की घेराबंदी समाप्त करे। (RZ)