बहरैन, 115 नागरिकों की नागरिकता रद्द
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i63092-बहरैन_115_नागरिकों_की_नागरिकता_रद्द
बहरैन की अदालत ने देश के 115 नागरिकों पर आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उनपर मुक़द्दमा दर्ज किया और उनकी नागरिकता रद्द कर दी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May १६, २०१८ १४:५८ Asia/Kolkata
  • बहरैन, 115 नागरिकों की नागरिकता रद्द

बहरैन की अदालत ने देश के 115 नागरिकों पर आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उनपर मुक़द्दमा दर्ज किया और उनकी नागरिकता रद्द कर दी।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन की अदालत ने मंगलवार को 115 नागरिकों की नागरिकता रद्द करने के साथ ही 53 नागरिकों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई जबकि कई अन्य को 6 से 15 साल जेल की सज़ा सुनाई है। 

बहरैन की अदालत ने दावा किया कि इन लोगों पर ग़ैर क़ानूनी गुट गठन करने और सरकार विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेने का आरोप है।

बहरैनी प्रशासन ने अदालत से अपील की है कि वह हर प्रकार के प्रदर्शनों का दमन करने और प्रदर्शनों में शामिल लोगों पर निराधार आरोप लगाकर कड़ी से कड़ी सज़ा दे।

बहरैनी प्रशासन पिछले सात साल से निराधार बहानों से 11 हज़ार से अधिक नागरिकों को गिरफ़्तार कर चुका है जबकि कुछ को सज़ाए मौत दे चुका है, कई की नागरिकता रद्द कर दी है और कई लोगों को देश निकाला दे चुका है। (AK)