पवित्र रमज़ान में सऊदी अरब में गिरफ़्तारियां हुई तेज़
सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने पवित्र महीने में पूर्वी प्रांत के अलक़तीफ़ क्षेत्र के अलअवामिया शहर में एक अन्य युवक को गिरफ़्तार कर लिया है।
नबा न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने अवामिया शहर के जमीमा मोहल्ले के निवासी युवा तौफ़ीक़ अलफ़रज को बिना गिरफ़्तार वारेंट के गिरफ़्तार कर लिया।
पिछले सप्ताह भी सऊदी सुरक्षा बलों ने अलअवामिया शहर के अलअवीना मोहल्ले में आले इस्माईल नामक युवा के घर पर हमला किया। सऊदी सैनिकों ने इसी प्रकार मंसूरी मोहल्ले में शैख़ परिवार और उनके घर पर हमला किया और उनके फ़ार्म हाऊस को आग लगा दी।
सऊदी अरब के सुरक्षा बलों के हाथों अवामिया की जनता का दमन, सऊदी अरब की स्थाई नीति पर बदल चुका है।
क़रीब 25 हज़ार की आबादी वाले इस क़स्बे में लोग किसी भी समय गिरफ़्तार होने, हमला होने और मार दिए जाने के ख़ौफ़ में जीवन बिता रहे हैं।
सऊदी सैनिकों ने अवामिया की पूर्ण रूप से घेराबंदी करके उसे दूसरे इलाक़ों से काट दिया है और इलाक़े को फ़ौजी छावनी में बदल दिया है।
सऊदी अरब के सैनिकों ने 10 मई 2017 को अलअवामिया पर हमला किया था। सऊदी अधिकारियों का दावा है कि क्षेत्र के विकास और इमारतों की मरम्मत के लिए सैनिक इस क्षेत्र में प्रविष्ट हुए हैं।
यह एेसी स्थिति में है कि अलअवामिया में सऊदी सैनिक जो कार्य कर रहे हैं उनसे पता चलता है कि आले सऊद शासन क्षेत्र की बनावट और जनसंख्या के तानेबाने को बदलने के प्रयास में है। (AK)