आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम को बहरैन से बाहर भेजने की तैयारी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i66010-आयतुल्लाह_शेख़_ईसा_क़ासिम_को_बहरैन_से_बाहर_भेजने_की_तैयारी
बहरैन के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम का स्वास्थ्य लगातार चिंताजनक बना हुआ है। इस बीच समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि बहरैनी सरकार उन्हें देश से बाहर इलाज के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ०७, २०१८ १९:२५ Asia/Kolkata
  • आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम को बहरैन से बाहर भेजने की तैयारी

बहरैन के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम का स्वास्थ्य लगातार चिंताजनक बना हुआ है। इस बीच समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि बहरैनी सरकार उन्हें देश से बाहर इलाज के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।

अल-आलम टीवी नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार, बहरैन के विदेश मंत्री ख़ालिद बिन अहमद आले ख़लीफ़ा ने शुक्रवार को अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा था कि आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम को उपचार के लिए विदेश भेजा जाएगा। इसी तरह ख़ालिद बिन अहमद आले ख़लीफ़ा ने यह भी दावा किया है कि आयतुल्लाह ईसा क़ासिम को बहरैन नरेश हमद बिन ईसा के सीधे आदेश के बाद इलाज के लिए लंदन भेजा जा रहा है।

समाचार पत्र रायुल यौम की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में लिखा है कि उसके पास ऐसी सूचना है कि जिससे पता चलता है कि बहरैन के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम को कैंसर हो गया है। रायुल यौम के मुताबिक़ शेख़ क़ासिम का कैंसर अभी आरंभिक स्थिति में है और बहरैनी डॉक्टरों ने यह आशा जताई है कि लंदन में उनकी बीमारी का कामयाब इलाज हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम का स्वास्थ्य अधिक बिगड़ जाने के कारण उन्हें उनके घर से बहरैन के एक अस्पताल स्थानांतरित किया गया था।

ज्ञात रहे कि बहरैन की आले ख़लीफ़ा सरकार इस देश के शिया मुसलमानों पर लगातार सात वर्षों से अत्याचार करती आ रही है। आयतुल्लाह ईसा क़ासिम द्वारा आले ख़लीफ़ा शासन के अत्याचारों के ख़िलाफ़ उठाई गई आवाज़ को दबाने के लिए इस देश की सरकार ने शेख ईसा क़ासिम की नागरिकता तक रद्द कर दी और वर्ष 2016 से उनको उनके घर में ही नज़रबंद कर रखा है। (RZ)