इदलिब से आम नागरिकों को निकाला जाना आवश्यक हैः मिस्तूरा
(last modified Sat, 08 Sep 2018 11:17:47 GMT )
Sep ०८, २०१८ १६:४७ Asia/Kolkata
  • इदलिब से आम नागरिकों को निकाला जाना आवश्यक हैः मिस्तूरा

सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत ने सीरिया के पश्चिमोत्तरी प्रांत इदलि से आम नागरिकों के सुरक्षित निष्कासन की आवश्यकता पर बल दिया है।

मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत स्टीफ़न डि मिस्तूरा ने आम नागरिकों के निष्कासन के लिए इदलिब के समस्त पूर्वी, दक्षिणी और उत्तरी क्षेत्रों में सुरक्षित कैरीडोर की स्थापना को आवश्यक क़रार दिया है।

उन्होंने सुरक्षा परिषद की बैठक में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षित रास्तों की स्थापना में मदद करने के लिए भी पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने सुरक्षा परिषद को बताया कि इदलिब में दर्जनों आतंकवादी गुट सक्रिय हैं जिनमें हज़ारों विदेशी आतंकी भी शामिल हैं। (ak)

टैग्स