इराक के अरबील में अमरीकी स्कूल गैर कानूनी गतिविधियों की वजह से बंद !
इराक के अरबील में अमरीकी स्कूल को गैर कानूनी गतिविधियों की वजह से बंद कर दिया गया है
इराकी कुर्दिस्तान के शिक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी करके बताया कि अरबील में अमरीकी स्कूल में बड़े पैमाने पर कानून तोड़े जाने की वजह से इस स्कूल को बंद करने का फैसला किया गया है। यह स्कूल अरबील में अमरीकी वाणिज्य दूतावास की देखरेख में चलता था।
स्कूल को बंद करने से पहले ही इराकी कुर्दिस्तान के शिक्षा मंत्रालय ने इराकी परिवारों से मांग की थी कि वह इस अमरीकी स्कूल में अपने बच्चों का नाम न लिखवाएं।
अरबील में यह अमरीकी स्कूल स्थानीय और इराकी नियमों का पालन नहीं करता था और मनमाने ढंग से इराक़ी बच्चों को पढ़ाता था।
इस स्कूल में हर साल 4200 डाॅलर सालाना फीस ली जाती थी।
स्कूल में 300 से अधिक छात्र पढ़ते थे और इस स्कूल को सन 2011 में अरबील में अमरीकी वाणिज्य दूतावास ने खोला था। (Q.A.)