अरबील में मोसाद के ठिकानों पर बरसे मिसाइल
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i110388-अरबील_में_मोसाद_के_ठिकानों_पर_बरसे_मिसाइल
इराक़ी संचार माध्यमों में बताया गया है कि अरबील क्षेत्र में इस्राईल की गुप्तचर सेवा मोसाद के दो ठिकानों पर मिसाइलों से हमला हुआ
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar १३, २०२२ ११:३० Asia/Kolkata
  • अरबील में मोसाद के ठिकानों पर बरसे मिसाइल

इराक़ी संचार माध्यमों में बताया गया है कि अरबील क्षेत्र में इस्राईल की गुप्तचर सेवा मोसाद के दो ठिकानों पर मिसाइलों से हमला हुआ

इराक़ के संचार माध्यमों ने वहां के सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि अरबील में मोसाद के दो प्रशिक्षण केन्द्रों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया।  इस बारे में उन्होंने विस्तार से कुछ नहीं बताया।  सामचार लिखे जाने तक इराक़ी अधिकारियों या ज़ायोनी अधिकारियों की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इससे पहले इराक़ के प्रतिरोधी बलों से संबन्धित साबेरीन न्यूज़ ने बताया था कि शनिवार की रात अरबील नगर में कई विस्फोटों की आवाज़ें सुनाई दीं।  बताया जा रहा है कि अरबील के हवाई अड्डे के निकट अमरीकी छावनी पर 14 मिसाइल आकर लगे।

जैसे ही यह मिसाइल गिरे अरबील में अमरीकी काउन्सलेट में ख़तरे के सायरन बजने लगे।  इसी के साथ इराक़ में अमरीकी की समस्य सैन्य छावनियों को अलर्ट कर दिया गया।  उल्लेखनीय है कि अरबील, इराक़ के कुर्दिस्तान का केन्द्रीय नगर है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए