सऊदी अरब ने इस्राईल से ख़रीदे सैकड़ों टैंक
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i69791-सऊदी_अरब_ने_इस्राईल_से_ख़रीदे_सैकड़ों_टैंक
सऊदी अरब ने अति गोपनीय ढंग से इस्राईल से 500 मिरकावा टैंक ख़रीदे हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १०, २०१८ १५:४४ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब ने इस्राईल से ख़रीदे सैकड़ों टैंक

सऊदी अरब ने अति गोपनीय ढंग से इस्राईल से 500 मिरकावा टैंक ख़रीदे हैं।

पश्चिमी संचार माध्यमों ने यह ख़बर लीक की है कि सऊदी अरब ने अति गोपनीय ढंग से इस्राईल से 500 मिरकावा टैंकों की ख़रीदारी की है।  इसको इस्राई तथा सऊदी अरब के बीच सबसे बड़ा सैन्य समझौता बताया जा रहा है।

अलआलम टीवी चैनेल ने पश्चिमी संचार माध्यमों के हवाले से बताया है कि सऊदी अरब ने स्पेन की एक कंपनी के हवाले से 500 मिरकावा टैंक ख़रीदे हैं।  इन इस्राईली टैंको को स्पेन की कंपनी के हवाले से ख़रीदा गया है जिसकी क़ीमत सऊदी युवराज मुहम्मद बिन सलमान ने नक़द चुकी दी है।  इस्राईल की यह 500 टैंक स्पेन की नौसेना के माध्यम से सऊदी अरब पहुंचाई जाएंगी।  इसी प्रकार स्पेन की इसी कंपनी के माध्यम से इस्राईल के अधिकारी सऊदी अरब के सैनिकों को टैंक के प्रयोग करने का प्रशिक्षण देंगे।

सऊदी अरब ने इस्राईल से 500 मिरकावा टैंक एेसी स्थिति में ख़रीदे हैं कि जब मौजूद आंकड़ों के अनुसार ज़ायोनी शासन ने 1967 से 2017 के बीच 42 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनियों को शहीद और हज़ारों को घायल किया है।