गोलान हाइट्स क्षेत्र सीरिया का अटूट अंग है, संयुक्त राष्ट्र महासभा
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i71044-गोलान_हाइट्स_क्षेत्र_सीरिया_का_अटूट_अंग_है_संयुक्त_राष्ट्र_महासभा
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से अवैध अधिकृत गोलान हाइट्स के इलाक़े पर सीरिया की स्थायी संप्रभुता को मान्यता प्रदान की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec २४, २०१८ १२:२१ Asia/Kolkata
  • गोलान हाइट्स क्षेत्र सीरिया का अटूट अंग है, संयुक्त राष्ट्र महासभा

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से अवैध अधिकृत गोलान हाइट्स के इलाक़े पर सीरिया की स्थायी संप्रभुता को मान्यता प्रदान की है।

गोलान क्षेत्र के बारे में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेश किए प्रस्ताव को 7 के मुक़ाबले 159 मतों से पारित कर दिया गया, जबकि 13 सदस्यों ने वोटिंग में भाग नहीं लिया।

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यह प्रस्ताव पारित करके एक बार फिर गोलान पर सीरिया के अधिकार को निर्विवाद बताया है और बल दिया है कि इलाक़े में मौजूद समस्त प्राकृतिक स्रोतों पर दमिश्क़ का हक़ है।

महासभा ने इस प्रस्ताव में इस्राईल से मांग की है कि गोलान में मौजूद प्राकृतिक स्रोतों का वह दुरुपयोग न करे।

इस्राईली ने 1967 में सीरिया के गोलान हाइट्स इलाक़े के क़रीब 200 वर्ग किलोमीटर के भाग पर क़ब्ज़ा कर लिया था, जिसका उसने अवैध रूप से अवैध अधिकृत इलाक़ों में विलय कर लिया है। msm