गोलान के संदर्भ में रूस की कड़ी चेतावनी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i73846-गोलान_के_संदर्भ_में_रूस_की_कड़ी_चेतावनी
गोलान की पहाड़ियों के बारे में ट्रम्प के बयान पर रूस ने कड़ी चेतावनी दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २४, २०१९ १५:२४ Asia/Kolkata
  • गोलान के संदर्भ में रूस की कड़ी चेतावनी

गोलान की पहाड़ियों के बारे में ट्रम्प के बयान पर रूस ने कड़ी चेतावनी दी है।

सीरिया स्थिति गोलानी की पहाड़ियों पर अवैध ज़ायोनी शासन के अधिकार के संदर्भ में अमरीकी राष्ट्रपति के बयान की रूस ने कडे शब्दों में निंदा करते हुए इस संदर्भ में कड़ी चेतावनी दी है।  रूस के विदेश उपमंत्री मिख़ाइल बोगदान्फ ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव, गोलान हाइट्स तथा पूर्वी बैतुल मुक़द्दस के संदर्भ में इस्राईल की कार्यवाहियों को अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के विपरीत मानता है।

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने गुरुवार को ट्वीट किया कि 52 साल के बाद अब वक़्त आ गया है कि अमरीका, गोलान हाइट्स पर इस्राईल की संप्रभुता को पूरी तरह मान्यता दे दे। ट्रम्प के इस बयान पर दुनिया भर में व्यापक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।  संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के स्थायी दूत बश्शार जाफ़री ने शुक्रावार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प के अतिग्रहित गोलान हाइट्स के बारे में बयान से यह सच्चाई नहीं बदल सकती कि गोलान सीरिया का अभिन्न अंग है।  बश्शार जाफ़री ने बल देकर कहा है कि अमरीकी सरकार को अतिग्रहित गोलान हाइट्स के भविष्य के निर्धारण में किसी तरह का हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।

उल्लेखनीय है कि सन 1967 में अवैध ज़ायोनी शासन ने सीरिया के लगभग एक हज़ार दो सौ वर्ग किलोमीटर के गोलान हाइट क्षेत्र का अतिग्रहण कर लिया था।  इस अतिग्रहण के कुछ समय के बाद इस्राईल ने उसे अपनी अवैध अधिकृत भूमि में शामिल किया था।  अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय ने कभी भी इसे मान्यता नहीं दी है और राष्ट्रसंघ भी इसे इस्राईल का भाग स्वीकार नहीं करता।