सऊदी गठबंधन पर यमनी सेना का बड़ा हमला, दर्जनों ढेर
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i78925-सऊदी_गठबंधन_पर_यमनी_सेना_का_बड़ा_हमला_दर्जनों_ढेर
दक्षिणी यमन में यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों की कार्यवाहियों में सऊदी गठबंधन के कई सैनिक मारे गये।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep ०३, २०१९ ०९:४४ Asia/Kolkata
  • सऊदी गठबंधन पर यमनी सेना का बड़ा हमला, दर्जनों ढेर

दक्षिणी यमन में यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों की कार्यवाहियों में सऊदी गठबंधन के कई सैनिक मारे गये।

यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने सोमवार को तइज़ प्रांत के मूज़ा क्षेत्र में स्थित ख़ालिद सैन्य छावनी को एक मीज़ाइली हमले का निशाना बनाया जिसमें सऊदी गठबंधन के कई सैनिक मारे गये और घायल हो गये।

यमनी सेना के प्रवक्ता यहिया सरी ने कहा कि यमनी सेना के ड्रोन विमानों ने सीमावर्ती ज़िला हरज़ में भी सऊदी गठबंधन के सैनिकों के अड्डों को निशाना बनाया जिसके परिणाम में गठबंधन के कई सैनिक मारे गये।

हमलावर गठबंधन के सैनिक ज़िला हरज़ में यमनी सेना के अड्डों पर हमले की तैयारी कर रहे थे कि यमनी ड्रोन के हमलों का निशाना बन गये। यमनी स्नाइपरों ने भी दक्षिणी सऊदी अरब में पांच सऊदी एजेन्टों को ढेर कर दिया है।

यमन के अलमसीरा टीवी चैनल ने घोषणा की है कि यमनी स्नापर्स ने इन पांच सऊदी एजेन्टों को जीज़ान के अद्दूद पहाड़ी इलाक़े में मार गिराया। इन पांच सऊदी एजेन्टों में तीन सूडानी थे। (AK)