इराक़ी संसद ने स्वीकार किया अब्दुल मेहदी का त्यागपत्र
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i81798-इराक़ी_संसद_ने_स्वीकार_किया_अब्दुल_मेहदी_का_त्यागपत्र
इराक़ की संसद ने रविवार को इस देश के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec ०१, २०१९ १८:५२ Asia/Kolkata
  • इराक़ी संसद ने स्वीकार किया अब्दुल मेहदी का त्यागपत्र

इराक़ की संसद ने रविवार को इस देश के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है।

सूमरिया समाचार एजेन्सी के अनुसार इराक़ी संसद की आज की बैठक में जिसमें अधिकांश सांसद मौजूद थे, संसद ने प्रधानमंत्री अब्दुल मेहदी का त्यागपत्र स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति बरहम सालेह से अनुरोध किया है कि वे सरकार के प्रमुख के लिए किसी का नाम सुझाएं।  इराक़ के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल सालेह ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके बताया था कि वर्तमान परिस्थिति और जारी हिंसा को रोकने के उद्देश्य से वे संसद से मांग करते हैं कि वह सरकार के गठन के लिए फैसला करे।  इराक़ के प्रधानमंत्री ने शनिवार की रात आधिकारिक रूप में अपना त्यागपत्र संसद को दे दिया था।