इराक़ी संसद ने स्वीकार किया अब्दुल मेहदी का त्यागपत्र
Dec ०१, २०१९ १८:५२ Asia/Kolkata
इराक़ की संसद ने रविवार को इस देश के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है।
सूमरिया समाचार एजेन्सी के अनुसार इराक़ी संसद की आज की बैठक में जिसमें अधिकांश सांसद मौजूद थे, संसद ने प्रधानमंत्री अब्दुल मेहदी का त्यागपत्र स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति बरहम सालेह से अनुरोध किया है कि वे सरकार के प्रमुख के लिए किसी का नाम सुझाएं। इराक़ के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल सालेह ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके बताया था कि वर्तमान परिस्थिति और जारी हिंसा को रोकने के उद्देश्य से वे संसद से मांग करते हैं कि वह सरकार के गठन के लिए फैसला करे। इराक़ के प्रधानमंत्री ने शनिवार की रात आधिकारिक रूप में अपना त्यागपत्र संसद को दे दिया था।