ओमान नरेश सुलतान क़ाबूस का निधन, तीन दिन का आम सोग
ओमान की सरकारी समाचार एजेंसी ने शनिवार की सुबह इस देश के शासक क़ाबूस बिन सईद के निधन की सूचना दी है।
ओमान के राजशाही कार्यालय ने भी बताया है कि एक लम्बी बीमारी के बाद सुलतान क़ाबूस का निधन हो गया है। उक्त कार्यालय ने देश में तीन दिन के आम सोग और छुट्टी की घोषणा कर दी है। देश के शासक को श्रद्धांजली देने के लिए 40 दिन तक राष्ट्र ध्वज झुका रहेगा। सुलतान क़ाबूस की कोई संतान नहीं थी और उन्होंने स्पष्ट रूप से अपने उत्तराधिकारी का भी चयन नहीं किया था अलबत्ता कुछ दिन पहले उन्होंने गुप्त रूप से शाही परिषद को एक पत्र लिख कर अपने उत्तराधिकारी का नाम बता दिया था।
ओमान के संविधान के अनुसार शासक के निधन के बाद शाही परिषद को तीन दिन के अंदर नए शासक का चयन करना होता है। अगर इस बारे में सहमति नहीं होती है तो सैन्य परिषद, सर्वोच्च न्यायालय का प्रमुख और शाही परिषद के दो सदस्य, सुलतान क़ाबूस द्वारा चुने गए व्यक्ति का नाम पेश करेंगे।
सुलतान क़ाबूस की आयु 79 साल की थी। उन्होंने अपने पिता के बाद देश की सत्ता संभाली थी और देश में आर्थिक सुधार शुरू किए थे। 23 जुलाई 1970 को उन्होंने सत्ता संभाली थी और इस दिन को ओमान की जनता क्रांति दिवस के रूप में याद करती है। सुलतान क़ाबूस के नेतृत्व में ओमान ने हालिया बरसों में एक मध्यस्थ के रूप में क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मतभेदों को हल करने में अहम भूमिका निभाई है। (HN)