सऊदी अरब का इस साल हज स्थगित करने पर विचार
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i88218-सऊदी_अरब_का_इस_साल_हज_स्थगित_करने_पर_विचार
सऊदी अरब के अधिकारियों ने 1932 में सऊदी शाही व्यवस्था के गठन के बाद पहली बार जारी वर्ष में हज को स्थगित करने पर विचार शुरू कर दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १४, २०२० ०६:५५ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब का इस साल हज स्थगित करने पर विचार

सऊदी अरब के अधिकारियों ने 1932 में सऊदी शाही व्यवस्था के गठन के बाद पहली बार जारी वर्ष में हज को स्थगित करने पर विचार शुरू कर दिया है।

गल्फ़ न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के हज व उमरह मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फ़ायनन्शियल टाइम्ज़ को बताया कि देश में कोरोना वायरस के मामले 1 लाख से अधिक हो जाने के बाद अधिकारियों ने इस साल हज स्थगित करने पर विचार शुरू कर दिया है।

अधिकारी ने कहा कि इस पूरे मामले का गहरा जायज़ा लिया जा रहा है और औपचारिक फ़ैसला एक हफ़्ते के भीतर कर लिया जाएगा।

हज के मामलों से जुड़े अधिकारियों का कहना था कि इस साल केवल सांकेतिक रूप से कुछ लोगों को हज की अनुमति देने पर विचार किया जा रहा है। कुछ अधिकारियों का यह मानना है कि हज को स्थगित कर दिया जाए जबकि कुछ अधिकारी यह कह रहे हैं कि सभी देशों को कोटे के केवल 20 प्रतिशत हाजियों को भेजने की सलाह दी जाए।

हज को सीमित करने से सऊदी अरब की अर्थ व्यवस्था को काफ़ी नुक़सान पहुंच सकता है जबकि कोरोना वायरस ने पहले ही देश की अर्थ व्यवस्था को भारी नुक़सान पहुंचाया है।

उधर कुछ देशों ने सऊदी अरब की ओर से अंतिम फ़ैसले के एलान से पहले ही जारी वर्ष में अपने नागरिकों को हज के लिए न भेजने का एलान कर दिया है।

इंडोनेशिया के बाद मलेशिया ने भी शनिवार को एलान कर दिया कि वह इस साल अपने नागरिकों को हज के लिए नहीं भेजेगा।