ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार क्यों नहीं मिलेगा?
https://parstoday.ir/hi/news/world-i140170-ट्रम्प_को_नोबेल_शांति_पुरस्कार_क्यों_नहीं_मिलेगा
पार्स टुडे- नोबेल विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इस वर्ष का नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा, भले ही उनकी इसमें गहरी रुचि हो।
(last modified 2025-09-27T09:54:11+00:00 )
Sep २७, २०२५ १५:२१ Asia/Kolkata
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

पार्स टुडे- नोबेल विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इस वर्ष का नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा, भले ही उनकी इसमें गहरी रुचि हो।

पार्स टुडे के अनुसार, रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने बुधवार को नोबेल विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उस अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को नष्ट कर रहे हैं जिसे नोबेल पुरस्कार समिति महत्व देती है, और इसलिए उन्हें इस वर्ष का शांति पुरस्कार मिलने की कोई संभावना नहीं है। इन विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रम्प के प्रचार और पैरवी के प्रयासों का विपरीत प्रभाव भी पड़ने की संभावना है, क्योंकि नोबेल पुरस्कार समिति के एक सदस्य के अनुसार, वे स्वतंत्र रूप से और विदेशी दबाव के प्रभाव से मुक्त होकर कार्य करना पसंद करते हैं।

 

रिपोर्ट के अनुसार, पाँच सदस्यीय नोबेल पुरस्कार समिति ट्रम्प प्रशासन के तहत अमेरिकी सहायता में कमी के कारण अधिक कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे एक मानवीय संगठन पर प्रकाश डाल सकती है। यह पुरस्कार, जिसकी घोषणा 10 अक्टूबर को की जाएगी, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त, यूनिसेफ, रेड क्रॉस, डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स जैसे संगठनों या सूडानी एमरजेंसी रिएक्शन टीम जैसे जमीनी स्तर के ग्रुप्स को दिया जा सकता है।

 

नोबेल पुरस्कार विजेता इतिहासकार एस्सेल स्वेन का मानना ​​है कि ट्रम्प के इस पुरस्कार को जीतने की कोई संभावना नहीं है, इसके लिए वे गज़ा युद्ध में इज़राइल के समर्थन जैसे कारण बताते हैं। ओस्लो पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की निदेशक नीना ग्रेगर ने कहा, ट्रम्प ने अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन और जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते से अलग कर लिया है, और उन्होंने पुराने दोस्तों और सहयोगियों के खिलाफ व्यापार युद्ध शुरू कर दिया है। उन्होंने आगे कहा, जब आप किसी शांतिप्रिय राष्ट्रपति या शांति को बढ़ावा देने में सच्ची रुचि रखने वाले व्यक्ति के बारे में सोचते हैं, तो वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो आपके दिमाग में आते हैं। (AK)

 

कीवर्ड्ज़:  अमरीका, ट्रम्प, डोनाल्ड ट्रम्प, ट्रंप, नोबल पुरस्कार, शांति का नोबल इनाम,

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।