यमन में सऊदी फ़ाइटर जेट बच्चों को बना रहा निशाना
यमन के सादा प्रांत पर सऊदी फ़ाइटर जेट के ताज़ा हमले में एक बच्ची और एक बूढ़ी औरत शहीद हो गयीं।
अलअहद न्यूज़ के मुताबिक़, यमन में सऊदी गठबंधन फ़ोर्सेज़ ने मानवता के ख़िलाफ़ एक और घिनौना अपराध करके अपने काले कर्मपत्र को और भारी कर लिया।
कुछ घंटों पहले यमन के सादा प्रांत पर सऊदी फ़ाइटर जेट ने यह हमला किया जिसमें मरयम अली हुसैन अबूरीआ नामी बच्ची और समा ज़ैफ़ुल्लाह नामी बूढ़ी औरत शहीद हुयीं।
इससे पहले पिछली रात को हमलावर सऊदी गठबंधन ने सादा के अलमुक़ाश इलाक़े पर बम्बारी की जिसमें 6 लोग घायल हुए। घायलों में कई बच्चे हैं।
बुधवार की रात को सऊदी फ़ाइटर जेट ने सनआ और सादा के अलावा यमन के कई प्रांतों पर ऐसी हालत में बम्बारी की कि यमन पर सऊदी बर्बरता पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ख़ामोश है।
इससे पहले सऊदी अरब ने दावा किया था कि वह कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए यमन में संघर्ष विराम पर सहमत है, लेकिन इसके बावजूद यमन पर उसके हमले जारी हैं। (MAQ/N)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए