इस्राईल और बहरैन में बड़ा समझौता, बहरैनी जनता सड़कों पर+ वीडियो
इस्राईल और बहरैन के बीच आर्थिक सहयोग और पूर्ण कूटनीति की स्थापना के समझौते पर हस्ताक्षर हुए।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल और बहरैन के बीच वित्तीय, पूंजीनिवेश, उड्डयन, पर्यटन, व्यापार, विज्ञान और टेक्नालॉजी, चिकित्सा, कृषि, पानी, ऊर्जा, और क़ानूनी सहयोग जैसे विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं।
इस्राईली मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि होने वाले इन समझौतों के अनुसार हर सप्ताह 28 उड़ानें एक दूसरे के यहां जाएंगी।
दूसरी ओर बहरैन की जनता ने इन समझौतों के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए सरकार की कड़ी आलोचना की।
बहरैन की जनता ने प्रदर्शन करके इस्राईल के साथ समझौते का विरोध किया और फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में नारे लगाए।
बहरैनी जनता ने फ़िलिस्तीन का झंडा उठा रखा था और वे नारे लगा रहे थे कि फ़िलिस्तीन को कभी नहीं भूलेंगे।
ज्ञात रहे कि पिछले महीने संयुक्त अरब इमारात और बहरैन ने वाइट हाऊस में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प और इस्राईली प्रधानमंत्री नेतनयाहू की उपस्थिति में इस्राईल के साथ संबंधों की स्थापना के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए