ईरान ने कितने इज़राइली ड्रोन मार गिराए? + तस्वीरें
-
ईरान ने कितने इज़राइली ड्रोन मार गिराए? + तस्वीरें
पार्सटुडे - एक इन्टरव्यू में, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के पूर्व कमांडर ने ज़ायोनी शासन और ईरान के बीच हाल ही में हुए बारह दिवसीय युद्ध के विभिन्न पहलुओं और अमेरिका और ज़ायोनी शासन के मीडिया दावों पर रोशनी डाली।
रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के पूर्व कमांडर मेजर जनरल मोहसिन रेज़ाई ने मंगलवार शाम को एक साक्षात्कार में कहा: हाल ही में हुए बारह दिवसीय युद्ध में, इज़राइल और अमेरिका, ईरान से हार गए।
पार्सटुडे के अनुसार, श्री मोहसिन रेज़ाई ने वाशिंगटन और तेल अवीव द्वारा हाल के घटनाक्रमों का दुष्प्रचार करने का उल्लेख करते हुए कहा: इस दुष्प्रचार के कई लक्ष्य हैं: पहला, जनता की राय को भटकाना और ईरान की जीत पर सवाल उठाने वाली कहानियां बताना।
"दूसरा लक्ष्य, ऐसा लगता है कि जब ट्रम्प ने कहा कि परमाणु मामला खत्म हो गया है, तो उनका लक्ष्य ईरान को धोखा देना था, जैसी चाल उन्होंने बातचीत के दौरान चली थी।
उन्होंने आगे कहा: अब हमें देखना होगा कि वास्तव में ये जीते हैं या नहीं, हम किस दृष्टिकोण से इज़राइल की उपलब्धियों और लागतों की जांच कर सकते हैं।
इज़रायल के वित्त मंत्रालय के अनुसार, इन 12 दिनों में युद्ध पर लगभग 20 बिलियन डॉलर का खर्च आया।
अमेरिकी THAAD मिसाइलों के दो साल के उत्पादन के बराबर उत्पादन इन 12 दिनों में खर्च हो गया। प्रत्येक मिसाइल बहुत महंगी है। इसका मतलब है कि उन्होंने दो साल के उत्पादन के बराबर मिसाइल को 12 दिनों में ही आसमान में दाग़ दिया।

रज़ाई ने ईरान की सैन्य उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए स्पष्ट किया:
हमने लगभग 80 ड्रोन मार गिराए हैं, जिनमें से 32 ड्रोन के मलबे अभी हमारे पास हैं। इनमें हरमीस और हेरॉन जैसे अत्याधुनिक ड्रोन शामिल हैं। हमारे रडारों ने 80 सफल हमले दर्ज किए हैं। साथ ही, इस्राइल की मानवीय क्षति और सुरक्षा व आर्थिक केंद्रों को भारी नुकसान पहुंचा है। अब देखना यह है कि इतनी भारी कीमत चुकाकर उन्हें क्या हासिल हुआ।
उन्होंने इस्राइल की सुरक्षा नीतियों की जड़ों पर रोशनी डालते हुए कहा:
इस्राइल का अस्तित्व पूरी तरह 'पूर्ण सुरक्षा' की अवधारणा पर टिका है। उन्होंने दुनिया भर से लोगों को बसाकर यह विश्वास दिलाया कि यहां उन्हें कोई ख़तरा नहीं है। साथ ही, आर्थिक लाभ भी सुरक्षा पर निर्भर रहा है। लेकिन इस बार इस्राइल की सुरक्षा प्रणाली ध्वस्त हो गई है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था छलनी और जर्जर हो चुकी है, जो इस्राइल के अस्तित्व के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। (AK)
कीवर्ड्ज़: ज़ायोनी शासन, इस्राईल, इज़राइल, ग़ज़ा, फ़िलिस्तीन, ड्रोन, ईरान, आईआरजीसी
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए