कश्मीर मामले पर वार्ता की पाकिस्तान और सऊदी अरब की मांग
पाकिस्तान और सऊदी अरब ने कश्मीर और अफ़ग़ानिस्तान की समस्याओं को राजनैतिक वार्ता द्वारा हल किए जाने की मांग की है।
डॉन न्यूज़ के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की तीन दिवसीय सऊदी अरब की यात्रा के दूसरे दिन जारी होने वाले संयुक्त बयान को बहुत अहम समझा जा रहा है जिसमें सऊदी अरब ने कश्मीर की पुरानी समस्या के समाधान के लिए वार्ता पर बल दिया है। बयान के अनुसार दोनों पक्षों ने भारत और पाकिस्तान के बीच विवादित समस्याओं विशेष कर कश्मीर समस्या के हल के लिए बात-चीत की अहमियत पर ज़ोर दिया ताकि क्षेत्र में शांति व स्थिरता को सुनिश्चित बनाया जा सके।
सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से विस्तृत मुलाक़ात के बाद अफ़ग़ानिस्तान की शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान की भूमिका की सराहना की और हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए नियंत्रण रेखा पर युद्ध विराम के समझौते का स्वागत किया। याद रहे कि पिछले साल इस्लामाबाद को कश्मीर समस्या पर ओआईसी के माध्यम से रियाज़ की ओर से समर्थन की आशा थी लेकिन सऊदी अरब ने इसके विपरीत पाकिस्तान से एक अरब डालर के क़र्ज़े की वापसी की मांग कर दी थी जिसकी वजह से पाकिस्तान को चीन से कर्ज़ लेकर सऊदी अरब का ऋण चुकाना पड़ा था। (HN)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए