राष्ट्र ने दुश्मनों को अपना संदेश दे दियाः बश्शार असद
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i99440-राष्ट्र_ने_दुश्मनों_को_अपना_संदेश_दे_दियाः_बश्शार_असद
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा है कि जनता ने चुनाव में बड़े पैमाने पर भाग लेकर दुश्मनों की साज़िशों को नाकाम बना दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May २९, २०२१ १७:३३ Asia/Kolkata
  • राष्ट्र ने दुश्मनों को अपना संदेश दे दियाः बश्शार असद

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा है कि जनता ने चुनाव में बड़े पैमाने पर भाग लेकर दुश्मनों की साज़िशों को नाकाम बना दिया है।

बश्शार असद ने चुनाव में अपनी सफलता के बाद टीवी पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि सीरियाई राष्ट्र ने चुनाव में आतंकवाद और देश के दुश्मनों के विरुद्ध वास्तविक क्रांति की। उन्होंने कहा कि दुश्मनों तक चुनाव का संदेश पहुंच गया है लेकिन दुश्मन सीरियाई राष्ट्र के इस संदेश की, जो उसने चुनाव द्वारा दिया है, अनदेखी करने की कोशिश कर रहा है।

सीरिया के राष्ट्रपति ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आपने सारे मापदंडों और खेल के सिद्धांतों को बदल दिया और देश से दोस्ती का नया अर्थ पेश किया। बश्शार असद ने कहा कि आपके हाथों मेरा चयन, मेरे लिए बहुत बड़ा गर्व है। उन्होंने कहा कि सीरिया की जनता ने पिछले सप्ताह केवल चुनाव में भाग नहीं लिया और जश्न नहीं मनाया बल्कि देश के सारे दुश्मनों को अपनी ताक़त दिखा दी। (AK)

 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए