इस्राईल में लगी भयानक आग, घरों को छोड़-छोड़कर भागते लोग
अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में स्थित एक अवैध ज़ायोनी बस्ती में लगी भीषण आग ने विकराल रूप ले लिया है। वहीं ज़ायोनी शासन ने आग की तीव्रीता को देखते हुए अवैध कॉलोनियों को खाली करने का आदेश दे दिया है।
इस्राईली समाचार पत्र यदिओत अहारनोत की रिपोर्ट के मुताबिक़, अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के तसूर हदासात क़स्बे में लगी आग तेज़ी से फैलती जा रही है और आसपास की अवैध कॉलोनियों को भी अपनी चपेट में ले रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि, आग की तीव्रती और फैलाव को देखते हुए उसकी नज़दीक मौजूद अवैध कॉलोनियों को खाली कराने का आदेश दे दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अवैध ज़ायोनी कॉलोनी में लगी आग इतनी भयानक है कि लोग ख़ुद से ही अपने घरों को छोड़-छोड़कर भाग रहे हैं। वहीं आग पर क़ाबू पाने के लिए दमकलकर्मियों की एक बड़ी टीम भेजी गई है, जबकि छह विशेष विमान भी अग्निशमन अभियान में लगे हुए हैं। ख़बर लिखे जाने तक आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका था। साथ ही इतने व्यापक स्तर पर लगी आग के कारणों के बारे में भी अभी तक ज़ायोनी शासन ने कोई जानकारी नहीं दी है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए