आईएसआई के प्रमुख की काबुल यात्रा
पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेन्सी के प्रमुख की काबुल यात्रा की ख़बरे आम हैं।
एक अपुष्ट रिपोर्ट के आधार पर पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेन्सी के प्रमुख जनरल फ़ैज़ हमीद और क़तर के विदेश मंत्रालय के विशेष दूत, अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे हैं।
इस रिपोर्ट के आधार पर पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेन्सी के प्रमुख शनिवार की सुबह काबुल पहुंचे। इसी प्रकार से यह भी कहा जा रहा है कि क़तर के विदेश मंत्रालय के विशेष प्रतिनिधि "मुतलक़ बिन माजिद अलक़हतानी" भी आज ही काबुल पहुंचे हैं।
उनकी इस यात्रा का उद्देश्य, अफ़ग़ानिस्तान में एक व्यापक सरकार के गठन और काबुल हवाई अड्डे की खोलने के बारे में तालेबान के साथ वार्ता करना है। तालेबान ने अभी तक इस समाचार की न तो पुष्टि की है और न ही उसका खंडन किया है।
याद रहे कि तालेबान ने 15 अगस्त को काबुल पर नियंत्रण कर लिया था और अब वह अफ़ग़ानिस्तान में एक व्यापक सरकार के गठन की बात कर रहे हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए