बाइडेन शांति योजना पेश करने के लाएक़ नहीं हैं"क्यूबा
क्यूबा के विदेशमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के वक्तव्यों की आलोचना करते हुए कहा कि बाइडेन सरकार दुनिया में शांति योजना पेश करने के लिए नैतिक योग्यता नहीं रखती।
राष्ट्रसंघ की महासभा के वार्षिक अधिवेशन में जो बाइडेन के बयान की प्रतिक्रिया में क्यूबा के विदेशमंत्री ने ट्वीट किया कि बाइडेन सरकार के पास नैतिक योग्यता नहीं है कि वह राष्ट्रसंघ में मानव समाज के विकास और प्रतिष्ठा के लिए शांति योजना पेश करे।
उन्होंने कहा कि बाइडेन सरकार दुनिया को उन लोगों में बांट रही है जो अमेरिका के सामने नतमस्क रहें और वे लोग जो अपने भविष्य का निर्धारण स्वंय करते हैं और यह अमेरिकी सरकार की बहुत बड़ी ग़लती है कि वह इस देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खतरनाक नीतियों को जारी रखे हुए है और इससे विश्व की शांति व सुरक्षा को नुकसान पहुंच रहा है और इसकी ज़िम्मेदार अमेरिकी सरकार है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रसंघ की महासभा के वार्षिक अधिवेशन में कल कहा था कि सैनिक शक्ति, दुनिया की हर समस्या का समाधान नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा था कि जिस वक्त ज़रूरी होगा अमेरिका सैनिक शक्ति का प्रयोग करेगा परंतु सैनिक शक्ति का प्रयोग प्रथम नहीं बल्कि अंतिम विकल्प के रूप में किया जाना चाहिये और हर समस्या के समाधान के लिए हमें सैनिक शक्ति का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये।
सी प्रकार जो बाइडेन ने दावा किया था कि अफगान युद्ध समाप्त होने के बाद अमेरिका ने डिप्लोमेसी दौर आरंभ कर दिया है। इसी प्रकार जो बाइडेन ने इस्राईल के बारे में कहा कि वह दो सरकारों के प्रस्ताव को इस्राईल और फिलिस्तीन के मध्य विवाद के समाधान का बेहतरीन मार्ग मानते हैं। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!