दाइश के ठिकानों पर तालेबान के हमले
तालेबान ने रविवार की रात काबुल और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में मौजूद दाइश के ठिकानों पर हमले किये
अफ़ग़ानिस्तान की शफ़क़ना समाचार एजेन्सी के अनुसार तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि कल रात की जाने वाली इस कार्यवाही में दाइश के कई गोपनीय ठिकानों को नष्ट कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही के दौरान दाइश के कई सदस्य मारे गए। तालेबान के प्रवक्ता ने मारे जाने वाले दाइश के सदस्यों की संख्या का उल्लेख नहीं किया। ज्ञात रहे कि कल अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में ईदगाह के निकट होने वाले हमले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार को तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद की मां की मृत्यु के संबन्ध में एक मस्जिद में शोकसभा चल रही थी। इसी बीच वहां पर हमला किया गया। इस हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए।
समाचार लिखे जाने तक किसी व्यक्ति या गुट ने इसकी ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की थी किंतु विगत में इस प्रकार के हमले दाइश की ओर से किये जा रहे हैं जिनकी उन्होंने बाद में ज़िम्मेदारी भी स्वीकार की है।
हालांकि तालेबान कई बार यह कह चुके हैं कि अफ़ग़ानिस्तान में दाइश उनके लिए कोई ख़तरा नहीं हैं और हमने 15 अगस्त से अबतक दाइश के कई सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। किंतु इसके बावजूद 15 अगस्त से अबतक, जबसे तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर नियंत्रण किया है, दाइश की ओर से तालेबान पर कई बार हमले किये जा चुके हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए