हामिद करज़ई ने की क़ुनदूज़ घटना की निंदा
अफ़ग़ानिस्तान के भूतपूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने क़ुनदूज़ में शिया मुसलमानों की मस्जिद में होने वाले हमले की निंदा की है।
शुक्रवार को अफ़ग़ानिस्तान के क़ुनदूज़ प्रांत में शिया मुसलमानों की मस्जिद में किये जाने आतंकवादी वाले हमले को हामिद करज़ई ने इस्लामी शिक्षाओं के विरुद्ध बताया है।
उन्होंने हालिया कुछ दिनों के दौरान अफ़ग़ानिस्तान में मस्जिद, ईदगाह, मदरसे और अन्य स्थानों पर किये गए आतंकवादी हमलों के बारे में कहा कि इनका इस्लामी शिक्षाओं से कुछ लेनादेना नहीं है और यह मानवीय मूल्यों से बहुत दूर हैं। अफ़ग़ानिस्तान के भूतपूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने इन हमलों में मारे जाने वालों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है।
याद रहे कि अफ़ग़ानिस्तान में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ में शिया मुसलमानों की एक मस्जिद में भीषण बम विस्फोट हुआ जिमसें कम से कम 60 लोग मारे गए और 107 घायल हो गए।
हालांकि किसी व्यक्ति या गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है हालांकि इससे पहले के कुछ हमलों की ज़िम्मेदारी आतंकवादी गुट दाइश ने स्वीकार की थी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए