अमरीका में सशस्त्र हिंसा में 30 प्रतिशत की वृद्धि
https://parstoday.ir/hi/news/world-i105088-अमरीका_में_सशस्त्र_हिंसा_में_30_प्रतिशत_की_वृद्धि
अमरीका में हालिया दिनों में हथियारों के साथ की जाने वाली वारदातों में तेज़ी से वृद्धि दर्ज की गई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct २३, २०२१ १६:५४ Asia/Kolkata
  • अमरीका में सशस्त्र हिंसा में 30 प्रतिशत की वृद्धि

अमरीका में हालिया दिनों में हथियारों के साथ की जाने वाली वारदातों में तेज़ी से वृद्धि दर्ज की गई है।

शिनहुआ समाचार एजेन्सी के अनुसार अमरीका के कोरोना महामारी के फैलाव के साथ ही इस देश में सशस्त्र हिंसा में बहुत तेज़ी से वृद्धि हुई है।

साइंटिफिक रिपोर्ट द्वारा कराए गए शोध के अनुसार पिछले 13 महीनों के दौरान अर्थात पहली मार्चा सन 2020 से 31 मार्च सन 2021 में जब अमरीका में कोरोना महामारी अपने चरम पर थी, उस दौरान अमरीका के भीतर लगभग 51 हज़ार सशस्त्र घटनाएं घटीं जबकि इसकी तुलना में पिछले 13 महीनों के दौरान घटने वाली सशस्त्र हिंसक घटनाओं की संख्या 39 हज़ार थी।

इस प्रकार से सभ्यता का केन्द्र कहे जाने वाले देश में हथियारों से साथ की जाने वाली घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है।  अमरीका में गन कल्चर का विरोध करने वालों का कहना है कि देश में बढ़ती हिंसा की घटनाओं में हथियारों की संस्कृतिक की मूल भूमिका है। 

"एवरी टाउन फार गन सेफ्टी" के अध्यक्ष का कहना है कि जबतक हम अवैध हथियारों के प्रवाह को नहीं रोकते उस समय तक अमरीका के भीतर होने वाली सशस्त्र हिंसक घटनाओं को रोका नहीं जा सकता।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए