फेसबुक को अब पुकारा जायेगा "मेटा"
https://parstoday.ir/hi/news/world-i105288-फेसबुक_को_अब_पुकारा_जायेगा_मेटा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अपना नाम बदल कर उसे "मेटा" का नाम दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct २९, २०२१ ०९:३२ Asia/Kolkata
  • फेसबुक को अब पुकारा जायेगा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अपना नाम बदल कर उसे "मेटा" का नाम दिया है।

गुरुवार को फेसबुक ने कंपनी का नाम बदलकर 'मेटा' करने की घोषणा कर दी है।

संचार माध्यमों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से फेसबुक के नाम बदलने जाने की अटलकें लगाई जा रही थीं जिसके बाद कंपनी के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने नए नाम "मेटा"  का ऐलान कर दिया है।

जुकरबर्ग ने कहा कि अब हम मेटावर्स होने जा रहे हैं फेसबुक नहीं।  सोशल मीडिया की जानीमानी कंपनी फेसबुक ने गुरुवार देर रात अपनी कंपनी के नए नाम का ऐलान किया।17 वर्षों के बाद नाम में बदलाव के इस  फैसले के बारे में फेसबुक ने ट्वीट करके जानकारी दी।

2004 में शुरुआत करने वाली सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने बताया कि सोशल मीडिया का नया अध्याय मेटावर्स (metaverse) सोशल कनेक्शन की नई राह होगी। यह सामूहिक प्रोजेक्ट है जो पूरी दुनिया के लोगों द्वारा बनाया जाएगा। साथ ही सबके लिए खुला रहेगा।

फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने जुलाई में अर्निंग कॉल में कहा था कि कंपनी का भविष्य 'मेटावर्स' में है। फेसबुक जो लक्ष्य बना रहा है, वह एक अल्फाबेट इंक जैसी होल्डिंग कंपनी है जो कि एक संगठन के तहत इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, ओकुलस और मैसेंजर जैसे कई सोशल नेटवर्किंग ऐप में से एक है।