लीबिया के राष्ट्रपति चुनाव में क़ज़्ज़ाफ़ी के बेटे ने कराया नामांकन
(last modified Mon, 15 Nov 2021 03:40:02 GMT )
Nov १५, २०२१ ०९:१० Asia/Kolkata
  • लीबिया के राष्ट्रपति चुनाव में क़ज़्ज़ाफ़ी के बेटे ने कराया नामांकन

लीबिया के पूर्व शासक क़ज़्ज़ाफ़ी के बेटे सैफुल इस्लाम ने इस देश के आगामी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी का पर्चा भरा है।

अल्जज़ीरा टीवी चैनेल के अनुसार इससे पहले लीबिया के संचार माध्यमों में कर्नल क़ज़्ज़ाफ़ी के बेटे सैफुल इस्लाम के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनने के बारे में अटकले लगाई जा रही थीं।

लीबिया के चुनाव आयोग के मीडिया प्रभारी सामी अश्शरीफ़ ने बताया है कि सैफुल इस्लाम ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का पर्चा दाख़िल कर दिया है।  49 वर्षीय सैफुल इस्लाम को बहुत से टीकाकार लीबिया के राष्ट्रपति चुनाव के प्रबल दावेदार के रूप में देख रहे हैं।

सैफुल इस्लाम के अतिरिक्त लीबिया के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व सैन्य कमांडर ख़लीफ़ा हफ़्तर, प्रधानमंत्री अब्दुल हमीद अद्दबीबा और संसद सभापति सालेह भी शामिल हैं।  लीबिया में राष्ट्रपति पद के लिए 24 दिसंबर को वोटिंग होगी।

याद रहे कि लीबिया के पूर्व तानाशाह कर्नल क़ज़्ज़ाफ़ी के पतन के बाद से सन 2011 से लीबिया में अशांति फैली हुई है।  अमरीका का समर्थन प्राप्त लीबिया की वर्तमान सरकार पर मंहगाई और भ्रष्टाचार को लेकर कई अन्य आरोप लगते रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजि