अगर आप ऑनलाइन ख़रीदारी करते हैं तो होशियार हो जाइए!!!
सऊदी अरब में ऑनलाइन आईफ़ोन-13 प्रोमैक्स आर्डर करने वाले एक व्यक्ति को बड़ा धचका उस समय लगा जब उसे मोबाइल के बदले साबुन और पत्थर मिला।
अख़बार 24 का हवाला देते हुए उर्दू न्यूज़ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि सऊदी नागरिक ने बताया कि उसने आईफ़ोन-13 प्रोमैक्स की ऑनलाइन ख़रीदारी की थी जिसका मूल्य 5 हज़ार रियाल से ज़्यादा था।
पीड़ित व्यक्ति के अनुसार उनका एक व्यक्ति से संपर्क हुआ था जिसने ऑनलाइन आईफ़ोन बेचने की पेशकश की थी।
सऊदी नागरिक का कहना है कि जब उसने पार्सल खोला तो उसमें नये आईफ़ोन के बजाए एक पत्थर, साबुन और गम के अतिरिक्त कुछ न था।
स्थानीय नागरिक ने संबंधित संस्था में धोखेबाज़ी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है।
ज्ञात रहे कि यह पहली बार नहीं है कि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान आर्डर से अलग सामान डिलिवर किया गया हो।
पिछले वर्ष पूणु के एक निवासी को 300 रुपये के स्किन लोशन के बजाए 19 हज़ार रुपये के वायरलेस हेडफ़ोन्स मिले थे।
जारी वर्ष अमेज़न ने माउथ वॉश आर्डर करने वाले व्यक्ति को ग़लती से स्मार्ट फ़ोन भेज दिया था।
इससे पहले फ़िलिपीन्स में जूसी फ़्राइड चिकन आर्डर करने पर एक परिवार को तला हुआ तौलिया मिला था। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए