आज़रबाइजान गणराज्य की आर्मीनिया को कड़ी चेतावनी, मान जाओ वर्ना......
आज़रबाइजान गणराज्य के विदेशमंत्री ने आर्मीनिया को धमकी देते हुए कहा है कि हर प्रकार के हमले के दुष्परिणाम उसे ही भुगतने होंगे।
आनातोली समाचार एजेन्सी के अनुसार जैहून बायेरामेफ ने आर्मीनिया के अधिकारों से कहा है कि वे ज़िम्मेदारी के साथ काम लें।
उन्होंने चेतावनी दी है कि आर्मीनिया की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन की स्थिति में आज़रबाइजान की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
आज़रबाइजान गणराज्य के विदेशमंत्री ने 44 दिवसीय युद्ध में बाकू की विजय की ओर संकेत करते हुए, जिसमें रूस, आर्मीनिया और आज़रबाइजान गणराज्य की ओर से संयुक्त बयान जारी किया गया था कहा कि इस त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हुए अब एक वर्ष का समय गुज़र चुका है।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद आर्मीनिया के असहयोग के कारण इस समझौते के कई अनुच्छेदों को व्यवहारिक नहीं बनाया जा सका है।
याद रहे कि 27 सितंबर सन 2020 को क़राबाग़ नामक विवादित क्षेत्र में आर्मीनिया और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच झड़पें आरंभ हुई थीं। 44 दिनों तक चलने वाली यह झड़पें बाद में रूस की मध्यस्थता से 10 नवंबर 2020 को समाप्त हो गईं।
जब से दोनो देशों के बीच समझौता हुआ है उसके बाद से दोनो ही पक्ष एक-दूसरे पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते रहते हैं। ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार को फिर आर्मीनिया और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच झड़पें आरंभ हो गईं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए