आर्मीनिया और आज़रबाइजान के बीच झड़पें फिर शुरू
https://parstoday.ir/hi/news/world-i108178-आर्मीनिया_और_आज़रबाइजान_के_बीच_झड़पें_फिर_शुरू
आज़रबाइजान गणराज्य और आर्मीनिया के बीच ताज़ा झड़पों में 3 सैनिक मारे गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १२, २०२२ १०:५९ Asia/Kolkata
  • आर्मीनिया और आज़रबाइजान के बीच झड़पें फिर शुरू

आज़रबाइजान गणराज्य और आर्मीनिया के बीच ताज़ा झड़पों में 3 सैनिक मारे गए हैं।

आर्मीनिया के रक्षामंत्रालय ने एक बयान जारी करके बताया है कि आज़रबाइजान गणराज्य की सेना द्वारा मंगलवार को किये गए हमले में उसके दो सैनिक मारे गए जबकि दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए।

इस बयान के अनुसार आज़रबाइजान ने तोपखाने और ड्रोन का प्रयोग करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों पर गोलाबारी की।

दूसरी ओर आज़रबाइजान गणराज्य की ओर से घोषणा की गई है कि सीमावर्ती क्षेत्र में आर्मीनिया की ओर से की जाने वाली गोलीबारी मेंं उसका एक सैनिक मारे गया।

ज्ञात रहे कि क़रेबाग़ नामक विवादित क्षेत्र में आर्मीनिया और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच 6 सप्ताहों के युद्ध के बाद नवंबर 2020 में दोनो पक्षों के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे।  इस शांति समझौते के बावजूद आर्मीनिया और आज़रबाइजान गणराज्य के बीच झड़पें होती रहती हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए