19 सुरक्षा बलों सहित 225 लोग क़ज़्ज़ाक़िस्तान में मारे गये
क़ज़्ज़ाक़िस्तान के आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को घोषणा की है कि पिछले सप्ताह इस देश की अशांतियों के दौरान 19 सुरक्षा बलों सहित 225 लोग मारे गये।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार दो जनवरी को गैस की कीमतों में वृद्धि किये जाने के बाद क़ज़्ज़ाक़िस्तान के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए थे जो हिंसक रूप धारण कर गये थे।
क़ज़्ज़ाक़िस्तान की सरकार ने गैस के मूल्यों को कम करने पर सहमति जताई थी पर उसके बावजूद कुछ शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे और इस देश के राष्ट्रपति ने शांति के लिए अनुरोध किया था।
क़ज़्ज़ाक़िस्तान में व्याप्त अशांति को नियंत्रित करने के लिए इस देश के राष्ट्रपति ने सामूहिक सुरक्षा संगठन से शांति सैनिकों को भेजने की मांग की थी जिसके बाद क़ज़्ज़ाक़िस्तान में शांति बहाल हुई थी।
रूस, बेलारूस, ताजिकिस्तान, कज़्ज़ाकिस्तान, किरक़िज़िस्तान और आर्मीनिया सामूहिक सुरक्षा संगठन के सदस्य देश हैं।
अफगानिस्तान और सर्बिया इस संगठन के दो पर्वेक्षक सदस्य देश हैं जो वर्ष 2013 में इस संगठन में शामिल हुए थे। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!