60 आतंकवादी ढ़ेर
(last modified Mon, 31 Jan 2022 07:41:48 GMT )
Jan ३१, २०२२ १३:११ Asia/Kolkata
  • 60 आतंकवादी ढ़ेर

अफ्रीक़ी देश बुर्किनाफासो में विभिन्न आतंकवादी गुटों के लगभग 60 सदस्य मारे गये।

फ्रांसीसी समाचार पत्र ली फिगारो ने अपने कल के संस्करण में लिखा है कि बुर्किनाफासो और फ्रांस के सैनिक सूत्रों ने एलान किया है कि 16 से 23 जनवरी के बीच बुर्किनाफासो के सुरक्षा बलों ने कई आतंकवादी गुटों की पहचान करके उनके हमलों को विफल बना दिया और 60 आतंकवादी बुर्किनाफासो के उत्तर में मारे गये।

बुर्किनाफासो के सैनिक सूत्रों की ओर से कहा गया है कि सुरक्षा बलों की कार्यवाही का लक्ष्य उन ठिकानों का पता लगाना था जहां आतंकवादी छिपे हैं और इस सैन्य अभियान में आतंकवादियों की लगभग 20 मोटरसाइकलों और बहुत अधिक गाड़ियों में आग लगा दिया गया।

आतंकवादी गुट बुर्किनाफासो के उत्तर और पश्चिम में लगभग प्रतिदिन विध्वंसक कार्यवाहियां अंजाम देते हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए