अच्छी और नेक बीवी की 14 अलामतें
https://parstoday.ir/hi/news/world-i109240-अच्छी_और_नेक_बीवी_की_14_अलामतें
प्रिय पाठकों आप सबको पता है कि इंसान एक सामाजिक प्राणी है यानी उसकी ज़िन्दगी के बहुत से काम दूसरों से लेन- देन पर निर्भर हैं परंतु इंसानियत को बाकी और जारी रहने के लिए मर्द और औरत दोनों का होना अनिवार्य है। अपनी ज़िन्दगी की हर ज़रूरत न तो मर्द पूरी कर सकता है और न औरत।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb ०९, २०२२ १५:२४ Asia/Kolkata
  • अच्छी और नेक बीवी की 14 अलामतें

प्रिय पाठकों आप सबको पता है कि इंसान एक सामाजिक प्राणी है यानी उसकी ज़िन्दगी के बहुत से काम दूसरों से लेन- देन पर निर्भर हैं परंतु इंसानियत को बाकी और जारी रहने के लिए मर्द और औरत दोनों का होना अनिवार्य है। अपनी ज़िन्दगी की हर ज़रूरत न तो मर्द पूरी कर सकता है और न औरत।

यहां एक बिन्दु का उल्लेख ज़रूरी है और वह यह है कि आमतौर पर हर इंसान की यह दिली तमन्ना होती है कि उसकी बीवी के अंदर तमाम अच्छी सिफतें हों जिस तरह से आमतौर पर समस्त औरतें यह चाहती हैं कि उनके शौहरों के अंदर समस्त सद्गुण होने चाहिये परंतु यह तमन्ना और अपेक्षा सही नहीं है क्योंकि मासूम के अलावा कोई भी इंसान ऐसा नहीं है जो दूध का धुला हो, उसके अंदर कोई एब व कमी न हो और उसके अंदर सारी अच्छाइयां हों और कोई बुराई न हो। इसलिए इस बात की तमन्ना व अपेक्षा करना तर्कसंगत नहीं है कि उसके जीवनसाथी के अंदर केवल समस्त नेक सिफतें होनी चाहिये।

यहां पर हम नेक बीवियों की कुछ विशेषतायें व सिफतें बयान कर रहे हैं और जिस औरत के अंदर यह सिफतें हों उसके शौहर को खुदा का शुक्र अदा करना चाहिये और यह सोचना चाहिये कि वह खुशनसीब लोगों में से में है

1-बीवी की एक अलामत यह है कि वह अपने शौहर को एक अच्छे इंसान में बदल देती है। वह अपने शौहर को सकारात्मक ऊर्जा देती है और यह एहसास पैदा करती और ताकत देती है कि उसका शौहर हर काम कर सकता है। वह अपने शौहर का आत्मविश्वास बढ़ाती है और बड़ी से बड़ी कामयाबी का राज़ ऊंचा मनोबल है। वह अपने शौहर पर प्रेशर व दबाव नहीं डालती है। वह अपने शौहर पर कोई चीज़ लादती नहीं है। वह अपने शौहर के उद्देश्य को प्राप्त करने में उसकी मदद करती है। बहुत सी बड़ी- बड़ी हस्तियों की तरक्की में उनकी बीवियों का बहुत बड़ी भूमिका रही है।

2. अच्छी बीवी की एक अलामत यह है कि वाद- विवाद व झगड़े के समय वह अपने संबंधों के बीच कठिनाइयों और मुश्किलों को नहीं लाती है। वह अपनी बातों को अपने शौहर पर थोपने का प्रयास नहीं करती है और वह अपने शौहर और उसके फैसले का एहतेराम करती है। वह झगड़े के समय भी अपने शौहर का अपमान नहीं करती है।

3. एक अच्छी बीवी अपने शौहर की सबसे बड़ी तरफदार होती है। जब कोई मुश्किल आती है तो वह अपने शौहर से पहले उसका मुकाबला करने के लिए तैयार रहती है और वह कभी भी अपने शौहर को अकेला नहीं छोड़ती है। वह अपने शौहर की मुश्किल को अपनी मुश्किल समझती है। उसकी कामयाबी को अपनी कामयाबी समझती है। वह अपने शौहर की कामयाबी के लिए दूसरों से अधिक प्रयास और उसे प्रोत्साहित करती है।

4. अच्छी बीवी की एक अलामत यह है कि वह अपने शौहर के आराम और सुकून का कारण होती है। जब शौहर घर में आता है तो सुकून का एहसास करता है।

5. अच्छी बीवी की एक विशेषता यह है कि वह अपने शौहर पर शक नहीं करती है। बहुत सी औरतें अपने शौहरों पर बात- बात पर शक करती हैं और यही उनका शक उनकी ज़िन्दगी की मिठास को खत्म कर देता है। अच्छी बीवी अपने शौहर पर भरोसा रखती है।

6. एक अच्छी बीवी अपने शौहर से मोहब्बत करती है और अगर शौहर के अंदर कोई बुरी बात या आदत है तो धीरे- धीरे उसे छुड़ाने की कोशिश करती है। जो औरत अपने शौहर से प्रेम नहीं करती है वह कभी भी बुरे कार्यों से अपने शौहर को मना नहीं करेगी।

7. अच्छी बीवी की एक अलामत यह है कि वह अपने ससुराल वालों से अच्छी तरह रहती है और उन्हें अपने घर का सदस्य समझती है। विशेषकर अपने शौहर के माता- पिता का अपने माता- पिता की तरह सम्मान करती है।

8. अच्छी बीवी की एक विशेषता यह है कि वह कभी भी अपने शौहर से उस चीज़ की उम्मीद नहीं करती है जो उसकी ताक़त व क्षमता से बाहर होती है। वह जानती है कि जीवन में दुख- सुख आते- जाते रहते हैं। बुरा वक्त आ जाने पर वह अपने शौहर को न तो बुरा- भला कहती है न कोसती है।

9. अच्छी बीवी की एक अलामत यह है कि वह अपने शौहर से हमेशा सच बोलती है। अच्छी बीवी कभी भी अपने शौहर से झूठ नहीं बोलती है सच बोलने से उसका नुकसान ही क्यों न हो जाये। 

10. एक अच्छी बीवी की अलामत व विशेषता यह है कि जो कुछ भी उसके शौहर के पास होता है अपने आपको उसी में सेट करने की कोशिश करती है। अच्छी बीवी मुश्किल से मुश्किल घड़ी में भी अपने शौहर को अकेला नहीं छोड़ती है। घर और ज़िन्दगी को बनाने वाली होती है न कि उजाड़ने वाली।

11. अच्छी बीवी की एक अलामत यह है कि वह अपने शौहर के साथ खुलकर बात करती है और वह हंसमुख होती है। खुलकर और मुस्कुरा कर बात करने से बड़ी से बड़ी मुश्किल का भी समाधान किया जा सकता है परंतु छोटी - छोटी बात पर मुंह फुलाने से फुंसी भी फोड़ा हो जाता है।

12. अच्छी बीवी की एक अलामत यह है कि वह लड़ाई- झगड़े में भी आराम से रहती है और अपने शौहर को भी आराम से रहने के लिए कहती है। वह उन औरतों की तरह नहीं होती है जो लड़ाई झगड़े के समय आसमान सर पर उठा लेती हैं।

13. अच्छी बीवी की एक अलामत यह है कि उसे अपना शौहर ही अच्छा लगता है। उसे दूसरे का शौहर अच्छा नहीं लगता है चाहे वह जितना की खुबसूरत और पैसे वाला ही क्यों न हो।

14. अच्छी बीवी की एक विशेषता यह है कि वह दिल में कीना व द्वेष नहीं रखती है। अगर उसे अपने शौहर की कोई बात बुरी लग जाती है तो उसे भुला देती है। छोटी- छोटी बात को जो मर्द या और औरत दिल में रखते हैं यही छोटी- छोटी बातें ट्यूमर या कैंसर का रूप धारण कर लेते हैं और जब यह चीजें दिल में होती हैं तो अच्छी बातें भी बुरी लगने लगती हैं।

नतीजा यह होता है कि अच्छी बातें भी कड़वी लगने लगती हैं जिस तरह से अगर किसी इंसान को अधिक बुखार हो तो उसे मीठी और अच्छी चीज़ भी कड़वी लगने लगती है। अतः जो इंसान ज़िन्दगी की मिठास और आनंद लेना चाहता है उसे चाहिये कि सबसे पहले अपने दिल में मौजूद द्वेष व कीने का इलाज कराये वरना अपनी ज़िन्दगी के साथ- साथ दूसरों की भी ज़िन्दगी को अज़ाब बनायेगा।

बहरहाल महान व सर्वसर्मथ ईश्वर से दुआ है कि सबको ऐसी बीवी दे जो जहन्नम को भी जन्नत बना दे। आमीन

नोटः ये व्यक्तिगत विचार हैं। पार्सटूडे का इनसे सहमत होना ज़रूरी नहीं है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए