ईरान के ख़िलाफ अमेरिकी धमकी गीदड़भभकी हैः जॉन बोल्टन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने ईरान के खिलाफ बाइडेन सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा है कि तेहरान के खिलाफ अमेरिका की सैनिक धमकी खोखली व गीदड़भभकी है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सत्ताकाल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने न्यूज़वीक पत्रिका के साथ साक्षात्कार में कहा कि बाइडेन सरकार परमाणु समझौता चाहती है और अंत में वह इस पर सहमति कर लेगी।
उन्होंने कहा कि बाइडेन सरकार पिछले एक साल से परमाणु समझौते को जीवित करने की कोशिश कर रही है और इस दौरान उसने स्वंय को ज़लील कर लिया है और एक के बाद दूसरी विशिष्टता उसने दी है।
ज्ञात रहे कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ईरान के विरुद्ध अधिकतम दबाव की नीति के प्रबल समर्थक व पक्षधर थे और अब बहुत से विशेषज्ञों, जानकारों यहां तक कि स्वंय अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि ईरान के खिलाफ अधिकतम दबाव की नीति नाकाम हो गयी है।
उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझता कि सैनिक विकल्प मेज़ पर है मेरे विचार में यह एक खोखली धमकी है और मैं नहीं समझता कि ईरानी अमेरिका की इस धमकी से डरते होंगे।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मई 2018 में एक पक्षीय रूप से ईरान के साथ होने वाले परमाणु समझौते से निकल गये थे जिसकी देश के भीतर और बाहर उनकी काफी आलोचना हुई थी।
ईरान के मामलों में अमेरिका के विदेश दूत राबर्ट मैली ने अभी हाल ही में एक साक्षात्कार में बल देकर कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बंद करने हेतु ट्रम्प सरकार की अधिकतम दबाव की नीति का उल्टा नतीजा निकला है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए