Feb १४, २०२२ ००:२४ Asia/Kolkata
  • ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में मारा गया उसकी क़ीमत हम अदा कर रहे हैं” हामिद करज़ई

अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मांग की है कि वह अफ़ग़ानिस्तान की सम्पत्ति को ज़ब्त करने के फैसले को वापस ले लें और अफगानिस्तान की पूंजी को इस देश लोगों को लौटा दें।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार हामिद करज़ई ने काबुल में एक प्रेस कांफ्रेन्स में कहा कि रोका गया पैसा अफग़ानिस्तान के लोगों का पैसा है और अमेरिका को चाहिये कि वह यह पैसा अफगानिस्तान के सेंट्रल बैंक के हवाले कर दे।

उन्होंने बल देकर कहा कि अगर यह पैसा लौटा दिया जाये तो यह वह पैसा नहीं है जिससे तालेबान, सरकारी कर्मचारियों का वेतन अदा कर देगा या दूसरे सरकारी कार्यों में खर्च करेगा बल्कि यह अफगानिस्तान के लोगों का पैसा है और इसे अफगानिस्तान की वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए वापस किया जाना चाहिये ताकि इस पैसे का प्रयोग बैकिंग के रूप में किया जाये।

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने इस देश के संचार माध्यमों का आह्वान किया कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति द्वार अफगानिस्तान के पैसे को ज़ब्त किये जाने के मामले को कवरेज दें और जो बाइडेन का आह्वान करें कि वह इस पैसे को अफगानिस्तान के लोगों को लौटा दें और यह समस्त अफगान लोगों का दृष्टिकोण है और इसमें किसी प्रकार का मतभेद  नहीं है।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में मारा गया है परंतु उसकी गतिविधियों का खामियाज़ा अफगानिस्तान के लोग भर रहे हैं।

ज्ञात रहे कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान की सात अरब डालर की सम्पत्ति को जब्त कर लेने  का एलान किया है और कहा है कि उसके एक भाग को 11 सितंबर की घटना में मारे जाने वाले लोगों के परिजनों से विशेष करने और इसी प्रकार मानवाधिकार के संबंध में खर्च करने की घोषणा की है जिस पर विस्तृत पैमाने पर प्रतिक्रिया जताई गयी है और उसे बहुत से लोगों ने सरकारी डकैती का नाम दिया है।

कल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिका विरोधी प्रदर्शन हुए थे जिसमें लोगों ने अमेरिका मुर्दाबाद और बाइडेन मुर्दाबाद के नारे लगाये थे और अफगानिस्तान की सम्पत्ति को इस देश के लोगों के हवाले किये जाने की मांग की थी। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स