शायद मुझे आखिरी बार ज़िन्दा देख रहे होः यूक्रेनी राष्ट्रपति
(last modified Sat, 26 Feb 2022 03:42:39 GMT )
Feb २६, २०२२ ०९:१२ Asia/Kolkata
  • शायद मुझे आखिरी बार ज़िन्दा देख रहे होः यूक्रेनी राष्ट्रपति

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यूरोपीय देशों के नेताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा है कि शायद आखिरी बार है जो मुझे ज़िन्दा देख रहे हो।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शुक्रवार की सुबह को समूचे देश में सार्वजनिक रूप से हथियार उठाने का आदेश दिया था और यूरोपीय व पश्चिमी देशों की ओर से सहायता न किये जाने के कारण उन्होंने इन देशों की आलोचना की थी।

उधर रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के सैनिकों का आह्वान किया है कि वे सत्ता की बागडोर अपने हाथ में ले लें। समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार रूसी राष्ट्रपति ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में यूक्रेनी सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सत्ता की बाग़डोर आपके हाथ में होगी तो समझौता आसान होगा। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश यूक्रेन में आतंकवादियों और नये नाज़ियों से युद्ध कर रहा है।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि रूसी सैनिक यूक्रेन में अतिवादियों से मुकाबला कर रहे हैं और यूक्रेन के सशस्त्र सैनिकों से कहा है कि वे आम नागरिकों का प्रयोग मानव ढ़ाल के रूप में न करें। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में जो कुछ हो रहा है उसके ज़िम्मेदार पश्चिमी विशेषकर अमेरिकी सलाहकार और परामर्शदाता हैं।

यूक्रेन से प्राप्त समाचारों के अनुसार इस बात की सूचना कभी भी आ सकती है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्ज़ा कर लिया। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए