Mar ०९, २०२२ २३:१४ Asia/Kolkata
  • कीव विदेशी लड़ाकों को यूक्रेन की नागरिकता देगा

यूक्रेनी अधिकारियों ने घोषणा की है कि जो विदेशी स्वेच्छा से यूक्रेन में रूस के खिलाफ लड़ेंगे उन्हें वे इस देश की नागरिकता प्रदान करेंगे।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार फॉक्स न्यूज़ ने इस खबर को प्रकाशित हुए कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने पिछले महीने विदेशी लड़ाकों का रूस के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया था।

इस रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के गृहमंत्री के सहायक ने इस बारे में कहा कि जो विदेशी इस लक्ष्य से यूक्रेन आयेंगे और स्वेच्छा से अपनी सेवायें देंगे तो उन्हें यूक्रेन के सीमावर्ती बल की ओर से सेवा करने का कार्ड दिया जायेगा।

फाक्स न्यूज़ ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि यूक्रेन की ओर से यह आह्वान उस समय किया गया है जब विश्व समुदाय से सैनिक सहायता के लिए की मांग का कोई परिणाम नहीं निकला।

यूक्रेनी विदेशमंत्री ने कहा है कि 27 फरवरी से अब तक स्वेच्छा से लड़ने वाले विश्व के 52 देशों के 20 हज़ार से अधिक लोग अपना नाम लिखवा चुके हैं। इसी प्रकार फाक्स न्यूज़ ने बताया है कि ये लड़ाके पोलैंड, डेनमार्क और लिथुआनिया जैसे यूरोपीय देशों के हैं और इन लड़ाकों को यूक्रेन जाने के लिए उनके देशों की सरकारों ने सुविधायें मुहैया करा दी हैं।

फाक्स न्यूज़ के अनुसार डेनमार्क की प्रधानमंत्री ने भी 27 फरवरी को एक प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान अपने देश के नागरिकों को यूक्रेन जाने और रूस के खिलाफ लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया था।

इसी बीच समाचार एजेन्सी स्पूतनिक ने सूचना दी है कि सीरिया के इदलिब प्रांत से लगभग 450 विदेशी और अरब आतंकवादी तुर्की के रास्ते यूक्रेन पहुंच गये हैं। कई दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी अपने देश में  विदेशी लड़ाकों के पहुंचने की सूचना दी थी। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स