नाइजेर में होने वाले आतंकवादी हमले में 21 लोग मारे गये
(last modified Thu, 17 Mar 2022 11:44:17 GMT )
Mar १७, २०२२ १७:१४ Asia/Kolkata
  • नाइजेर में होने वाले आतंकवादी हमले में 21 लोग मारे गये

नाइजेर में सुरक्षा बलों ने बताया है कि हथियारबंद लोगों ने बोर्किनाफासो की सीमा के निकट एक बस पर हमला करके 21 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

समाचार एजेन्सी इर्ना ने फ्रांस प्रेस के हवाले से बताया है कि इस हमले में दो पुलिस कर्मियों सहित 21 लोग मारे गये और कुछ अन्य घायल हो गये।

विचार यह है कि इस हमले को आतंकवादियों ने अंजाम दिया है। यह हमला नाइजेर के दक्षिण पश्चिम में स्थित तीलाबेरी क्षेत्र में बोर्किनाफासो की सीमा के निकट किया गया।

एक सुरक्षा सूत्र ने बताया है कि हथियार बंद अतिवादी तत्व एक गाड़ी और मोटरसाइकल पर सवार थे और उन्होंने एक बस और एक ट्रक पर हमला करके दो पुलिस कर्मियों सहित 21 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

इससे पहले संचार माध्यमों ने 24 फरवरी को नाइजेर के पश्चिम में दो आतंकवादी हमलों में 18 आम लोगों और 19 आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना दी थी।

ज्ञात रहे कि वर्ष 2017 से नाइजेर के तीलाबेरी क्षेत्र में आपात स्थिति लागू है पर उसके बावजूद बोकोहराम सहित दूसरे आतंकवादी गुटों का तांडव इस क्षेत्र में जारी है। mm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स