अमेरिका ने अपने हस्तक्षेप का औचित्य क्या कहकर दर्शाया?
https://parstoday.ir/hi/news/world-i110652-अमेरिका_ने_अपने_हस्तक्षेप_का_औचित्य_क्या_कहकर_दर्शाया
वाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा है कि जो हथियार यूक्रेन भेजे जा रहे हैं उनका केवल रक्षात्मक पहलु है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २०, २०२२ १५:५४ Asia/Kolkata
  • अमेरिका ने अपने हस्तक्षेप का औचित्य क्या कहकर दर्शाया?

वाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा है कि जो हथियार यूक्रेन भेजे जा रहे हैं उनका केवल रक्षात्मक पहलु है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार वाइट हाउस की प्रवक्ता ने दावा किया कि अमेरिका ने जो हथियार यूक्रेन भेजा है वह केवल रक्षा के उद्देश्य से इस देश की सहायता करना है।

जेन साकी ने एक प्रेस कांफ्रेन्स में कहा कि अमेरिका यूक्रेन को जो हथियार भेज रहा है उनका प्रयोग दूसरे देशों पर हमले के लिए नहीं किया जा सकता।

रूस ने जो यह धमकी दी थी कि हथियारों की जो खेप यूक्रेन भेजी जायेगी उसे लक्ष्य बनाया जायेगा, उनकी इस धमकी को जेन साकी ने महत्वहीन बताया और कहा कि यह वह धमकी है जिसे लावरोफ ने पहले भी दिया था।

उन्होंने कहा कि कोई भी अमेरिकी सैनिक यूक्रेन के भीतर सक्रिय नहीं है और हम नज़दीक से रूसी कार्यवाहियों व गतिविधियों पर नज़र रखे हुए हैं। रशाटूडे की रिपोर्ट के अनुसार रूस के विदेशमंत्री सरगेई लावरोफ ने इससे पहले एलान किया था कि यूक्रेन में हथियारों की जो भी खेप आयेगी उसे एक कानूनी लक्ष्य समझा जायेगा।

अमेरिका सहित नाटो के सदस्य देशों ने एलान किया है कि वे यूक्रेन की वित्तीय और सैनिक सहायता करेंगे।

जानकार हल्कों का कहना है कि अगर अपनी रक्षा के लिए यूक्रेन को हथियार देना सही है तो अमेरिका और नाटो यही काम सऊदी अरब के हमले से अपनी रक्षा करने के लिए यमनी सेना की सहायता क्यों नहीं कर रहे हैं?

वहां ये देश यमनी सेना की सहायता करने के बजाये सऊदी अरब को हथियार दे रहे हैं और उन्हीं हथियारों से सऊदी अरब यमन के निर्दोष लोगों की हत्या कर रहा है और मानवाधिकारों की रक्षा का दम भरने वाले अर्थपूर्ण चुप्पी साधे और मूक दर्शक बने हुए हैं।

नोटः ये व्यक्तिगत विचार हैं। पार्सटूडे का इनसे सहमत होना ज़रूरी नहीं है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए