यूक्रेन और रूस की वार्ता का नतीजा निकलना बहुत ज़रूरीः अर्दोग़ान
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने इस्तांबूल में यूक्रेन और रूस के बीच हो रही वार्ता के बारे में कहा कि इसका नतीजा निकलना ज़रूरी है।
वार्ता बासफ़ोरस स्ट्रेट के किनारे एतिहासिक डोलमाबाशे महल में हो रही है। वार्ता शुरू होने से पहले अपनी उद्घाटन टिप्पणी में अर्दोग़ान ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की और रूसी राष्ट्रपति पुतीन उनके अच्छे दोस्त हैं और यह बातचीत आगे बढ़ी तो दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की मुलाक़ात का रास्ता भी साफ़ हो सकता है।
अर्दोग़ान ने कहा कि हम इस शिखर वार्ता की भी मेज़बानी करने के लिए तैयार हैं।
तुर्क राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन और रूस दोनों की चिंताएं दुरुस्त हैं लेकिन हम उस बिंदु पर पहुंच चुके हैं जहां वार्ता का ठोस नतीजा निकलना ज़रूरी है।
अर्दोग़ान ने कहा कि वार्ता पर कई चीज़ें निर्भर हैं और न्यायपूर्ण शांति में कोई भी पक्ष पराजित नहीं माना जाता जबकि विवाद का जारी रहना किसी के भी हित में नहीं है। उन्होंने तत्काल संघर्ष विराम की मांग करते हुए कहा कि इस त्रास्दी को रोकने का फ़ैसला दोनों देशों को करना होगा।
उधर अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जो रूस की सत्ता से पुतीन के हटने की बात कहकर ख़ुद अपने देश के भीतर भी आलोचना के निशाने पर आ गए हैं, अब कहा है कि वे अपना बयान वापस नहीं लेंगे मगर साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने यह बयान देकर अपनी नैतिक नाराज़गी ज़ाहिर की, इसका संबंध पालीसी शिफ़्ट से नहीं है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!