भ्रष्टाचार से विश्व की अर्थव्यवस्था को दो खरब डालर का नुक़सान
(last modified Thu, 12 May 2016 06:11:47 GMT )
May १२, २०१६ ११:४१ Asia/Kolkata
  • भ्रष्टाचार से विश्व की अर्थव्यवस्था को दो खरब डालर का नुक़सान

आईएमएफ का कहना है कि रिश्वत और भ्रष्टाचार से विश्व की अर्थव्यवस्था को प्रतिवर्ष दो खरब डालर का नुक़सान होता है।

फ़्रांस प्रेस के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का कहना है कि रिश्वत और भ्रष्टाचार से विश्व अर्थव्यवस्था को जो क्षति पहुंचती है वह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद की दो प्रतिशत होती है। आईएमएफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रक्रिया से जहां वैश्विक अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंचती है वहीं पर समाज के निर्धन वर्ग को सेवाएं देने में भी कठिनाइयां आती हैं।

रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि देशों को भ्रष्ट्चार से लड़ने के लिए राजकोषीय तथा वित्तीय पारदर्शिता के अंतर्राष्ट्रीय मानक अपनाने चाहिएं तथा इन अपराधों के लिए कड़े दंड का प्रावधान करना चाहिए।