बाबर आज़म को मिली चमचमाती कार, साथी ने दी धमकी
(last modified Tue, 05 Apr 2022 13:52:46 GMT )
Apr ०५, २०२२ १९:२२ Asia/Kolkata
  • बाबर आज़म को मिली चमचमाती कार, साथी ने दी धमकी

पाकिस्तान ने वनडे सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को पराजित करके हिसाब बराबर कर लिया जबकि उसे 3 टेस्ट की सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान की वनडे सीरीज़ जीत के हीरो रहे थे कप्तान बाबर आज़म ने सीरीज़ के तीन मुकाबलों में 138 की औसत से 276 रन बनाए। बाबर आज़म ने इस सीरीज़ के दूसरे और तीसरे दोनों ही वनडे में शतक लगाया और यह दोनों ही मैच पाकिस्तान ने जीते।

सीरीज़ में ज़बरदस्त प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया। पाकिस्तानी कप्तान को इस प्रदर्शन के लिए एक चमचमाती कार मिली है, इस कार की डिलीवरी एक दिन पहले ही उनके घर पर हुई।

बाबर आज़म के भाई सफ़री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस कार की तस्वीर शेयर की है, पाकिस्तानी करेंसी में इस कार की क़ीमत लगभग 75 लाख रुपए है।

जैसे ही बाबर आज़म को ईनाम में यह कार मिली वैसे ही टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ इमामुल हक़ ने मज़ाक़िया अंदाज में इस कार को चोरी करने की धमकी दे दी।

इमामुल हक़ ने एक ट्वीट किया कि वैसे वह कार की चाभी छुपाकर रखना, कहीं मैं उसे ग़ायब न कर दूं।

ज्ञात रहे कि बाबर के साथ इमामुल हक़ ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। वो सीरीज के टॉप स्कोरर रहे थे। इमाम ने 3 मैच में 150 की औसत से 298 रन बनाए थे। उन्होंने भी 2 शतक और एक अर्धशतक बनाया था। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स