श्रीलंका को संकट से निकालेगा चीन, भारत की मेहनत गयी बेकार...
संकट ग्रस्त श्रीलंका की ओर से मदद की अपील के बाद चीन ने उसकी मदद का फ़ैसला किया है।
चीन का कहना है कि वह कोलंबो को ‘आपातकालीन मानवीय सहायता’ मुहैया कराएगा। चाइना इंटरनेशनल डेवलपमेंट कोऑपरेशन एजेंसी के प्रवक्ता शू वेई ने कहा कि चीन की सरकार ने श्रीलंका को मौजूदा संकट से निपटने में मदद के लिए आपतकालीन मानवीय सहयोग मुहैया कराने का फैसला किया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि चीन ने श्रीलंका को आपात मानवीय सहयोग देने का ऐलान किया है।
श्रीलंका के कर्ज़ के पुनर्निर्धारण के आग्रह पर चीन ने फ़िलहाल कुछ नहीं कहा है। श्रीलंका ने अपने सभी बाहरी कर्ज़ से डिफॉल्ट करने की घोषणा की थी। श्रीलंका पर 51 अरब डॉलर का कर्ज़ है जिसमें लगभग 36 प्रतिशत चीन का है।
उधर रिपोर्टों में बताया गया है कि भारत ने पिछले तीन महीनों में श्रीलंका की लगभग 2.5 अरब अमरीकी डालर की सहायता प्रदान की है जिसमें ईंधन और भोजन के लिए ऋण सुविधाएं शामिल है। भारत संकटग्रस्त श्रीलंका की और अधिक सहायता पर भी विचार कर रहा है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए