कोरोना ने बढ़ाई खेल जगत की चिंता, एशियन गेम्ज़ 2022 स्थगित
इस साल चीन में एशियाई खेलों का आयोजन होने वाला था। इस महाकुंभ की शुरुआत 10 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक हांगझाउ प्रांत में चलने वाली थी, लेकिन टूर्नामेंट पर कोरोना महामारी का ग्रहण लग गया है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, चीन के हांगझाउ में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है। एशिया ओलंपिक परिषद के महानिदेशक ने इस दौरान घोषणा करते हुए कहा कि, 19वें एशियाई खेलों को जो 10 सितंबर से 25 सितंबर के बीच हांगझाउ प्रांत में आयोजित किया जाना था उसे एक विशिष्ट तिथि तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी। बता दें पिछले कुछ दिनों में चीन में कोविड-19 संक्रमित मरीज़ों में ज़बरदस्त वृद्धि देखी गई है। हाल यह है कि चीन के प्रमुख शहर शंघाई में पिछले कई हफ्तों से लॉकडाउन लगाया गया है। आम लोग खाने-पीने के लिए भी बेहाल हैं। इस दौरान सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं भी पर्याप्त साबित नहीं हो रही है। राजधानी बीजिंग में शंघाई जैसा लॉकडाउन न लगाना पड़े इसके लिए चीनी सरकार बड़े स्तर पर टेस्टिंग अभियान चला रही है।

बीजिंग और शंघाई में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीते गुरुवार को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अधिकारियों से 'कोविड-शून्य' नीति का पालन करने का निर्देश दिया और कहा कि महामारी की रोकथाम 'महत्वपूर्ण चरण' में पहुंच गई है। चीन के आधिकारिक मीडिया में प्रकाशित ख़बरों में बताया गया कि शी ने बीजिंग में कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें महामारी की स्थिति का विश्लेषण किया गया। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम और नियंत्रण एक 'महत्वपूर्ण चरण' में है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!