यूक्रेन युद्ध लंबा चलेगा, आगे की तैयारी करोः नेटो
https://parstoday.ir/hi/news/world-i113374-यूक्रेन_युद्ध_लंबा_चलेगा_आगे_की_तैयारी_करोः_नेटो
यूक्रेन को रूस के विरुद्ध युद्ध में झोंकने के बाद नेटो ने कहा है कि हमें एक लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun ०३, २०२२ ११:१४ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन युद्ध लंबा चलेगा, आगे की तैयारी करोः नेटो

यूक्रेन को रूस के विरुद्ध युद्ध में झोंकने के बाद नेटो ने कहा है कि हमें एक लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए।

उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन नेटो के महासचिव ने कहा है कि यूक्रेन का युद्ध लंबा चल सकता है।

नेटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया।  उन्होंने कहा कि यूक्रेन का समर्थन करने में अमरीका हमारा बहुत साथ दे रहा है।

इसी के साथ नेटो महासचिव का कहना था कि यूक्रन युद्ध लंबा खिंच सकता है इसलिए हमें तैयार रहना चाहिए।  उन्होंने यह भी कहा कि यह युद्ध तो वास्तव में वार्ता की मेज़ पर ही आकर समाप्त होगा किंतु फिलहाल यह एक लंबे युद्ध में बदल चुका है।

विशेष बात यह है कि नेटो के महासचिव  जेन्स स्टोलटेनबर्ग यूक्रेन युद्ध के लंबे खिंच जाने के बारे में एसे में बात कर रह हैं कि जब वे रूस के साथ किसी भी प्रकार के टकराव वे नेटो को बचा रहे हैं।  याद रहे कि यूक्रेन संकट के लिए चीन, नेटो का ज़िम्मेदार बता चुका है।

चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका के कहने पर नेटो ने जो कार्यवाहियां की वे कार्यवाहियां ही यूक्रेन और रूस के बीच गंभीर संकट का कारण बनीं हैं।  रूस का कहना था कि यूक्रेन को नेटो की सदस्यता न दी जाए और पूर्वी यूरोप की ओर नेटो के विस्तार को रोका जाए।  हालांकि यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रभारी का कहना है कि पश्चिम की ओर से यूक्रेन को नेटो की सदस्यता का वादा देना ग़लत था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए