60 आतंकवादी ढ़ेर
सोमालिया की सेना के साथ लड़ाई में अश्शबाब के 60 आतंकवादी मारे गये।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार सोमालिया की सेना और आतंकवादी गुट अश्शबाब के तत्वों के मध्य भीषण लड़ाई हुई जिसमें इस गुट के 60 आतंकवादी मारे गये।
इर्ना ने समाचार एजेन्सी फ्रांस प्रेस के हवाले से बताया है कि सोमालिया के सैनिकों ने एक आत्मघाती हमले के बाद यह कार्यवाही की। रिपोर्ट के अनुसार यह लड़ाई तूसमरीब नगर से 122 किलोमीटर दूर हुई जिसमें अश्शबाब के 60 आतंकवादी मारे गये।
आतंकवादी गुट अश्शबाब ने इस हमले की पुष्टि करते हुए दावा किया है कि इस हमले में सेना के कम से कम 27 जवान मारे गये हैं।
ज्ञात रहे कि आतंकवादी गुट अश्शबाब अलकायदा की एक सशस्त्र शाखा है और अफ्रीक़ा में बहुत सी आतंकवादी कार्यवाहियों व हमलों का ज़िम्मेदार है और इन हमलों में अब तक हज़ारों लोग मारे जा चुके हैं।
आतंकवादी गुट अश्शबाब इसी तरह अब तक सोमालिया की राजधानी मोगादेशों में सुरक्षा बलों और अफ्रीक़ी संघ के शांति सैनिकों पर बारमबार हमला कर चुका है जिसमें बड़ी संख्या में सैनिक और ग़ैर सैनिक मारे जा चुके हैं। अश्शबाब इसी तरह अफ्रीका के विभिन्न इलाकों में आतंकवादी हमले करता रहा है।
आतंकवादी गुट अश्शबाब इसी प्रकार इथोपियाई सैनिकों पर भी हमले करता रहता है और इस देश की सेना भी आतंकवादी गुट अश्शबाब पर हमला करती रहती है।
ज्ञात रहे कि राष्ट्रसंघ की निगरानी में सोमालिया में इस संघ के लगभग 20 हज़ार शांति सैनिक हैं जिनमें युगांडा, इथोपिया, बुरून्डी और कीनिया के सैनिक शामिल हैं। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!