हज के लिए की, हज़ारों किलोमीटर की पैदल यात्रा
https://parstoday.ir/hi/news/world-i114564-हज_के_लिए_की_हज़ारों_किलोमीटर_की_पैदल_यात्रा
हज की मुहब्बत में आदम मुहम्मद ने छह हज़ार पांच सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा कर डाली।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ०९, २०२२ १३:२३ Asia/Kolkata
  • हज के लिए की, हज़ारों किलोमीटर की पैदल यात्रा

हज की मुहब्बत में आदम मुहम्मद ने छह हज़ार पांच सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा कर डाली।

ब्रिटेन के एक नागरिक आदम मुहम्मद ने हज करने के लिए 6500 किलोमीटर का पैदल सफर किया।  वे लगभग एक वर्ष तक लगातार पैदल चलते रहे। 

6500 किलोमीटर की यात्रा को पैदल तय करने के बाद आदम मुहम्मद इस साल का हज करने के लिए पवित्र नगर मक्का में हैं।  उनका कहना है कि हज के शौक़ में उन्होंने इतनी लंबी दूरी पैदल चलकर तै की है।  वे कहते हैं कि लगभग एक वर्ष तक रोज़ाना पैदल चलने से उन्हें थकान का कोई विशेष एहसास नहीं हुआ।

इलैक्ट्रानिक इन्जीनियर आदम मुहम्मद, कई देशों को पैदल पार करने के बाद सऊदी अरब पहुंचे।  53 वर्ष के आदम मुहम्मद ने पैदल हज यात्रा पर जाने के लिए एक छोटी सी गाड़ी बनाई थी।  इस गाड़ी में उन्होंने अपनी ज़रूरत की चीज़ें रखी थीं।  250 किलोग्राम की इसी गाड़ी को 6500 किलोमीटर पैदल खींचते हुए आदम मुहम्मद, सऊदी अरब पहुंचे।

जिस समय वे सऊदी अरब पहुंचे तो पहले उन्होंने ईश्वर का शुक्र अदा किया।  इराक़ी कुर्द मूल के इस ब्रिटिश नागरिक का कहना है कि हज के लिए हज़ारों किलोमीटर की पैदल यात्रा मैंने ख्याति अर्जित करने के लिए नहीं बल्कि धर्म और मानवता के लिए की।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए