Jul ११, २०२२ १०:२१ Asia/Kolkata
  • आने वाले दिनों में अफ़ग़ानिस्तान की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी, लेकिन कैसे? तालेबान प्रमुख ने बताई वजह!

तालेबान के नेता ने घोषणा की है कि निकट भविष्य में अफ़ग़ानिस्तान में सौ प्रतिशत इस्लामी व्यवस्था का शासन होगा।

तुलू न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, तालेबान नेता हेबतुल्लाह आख़ुन्दज़ादे ने कंधार में ईदे क़ुर्बान के मौक़े पर दिए अपने भाषण में कहा कि वह सभी क़ानून जो अफ़ग़ानिस्तान की पिछली सरकारों में बनाए गए और लागू किए गए थे वह सबके सब इस्लामिक दृष्टि ठीक नहीं थे। तालेबान सरकार के प्रमुख हेबतुल्लाह आख़ुन्दज़ादे ने कहा कि हम आने वाले दिनों में ऐसे सभी क़ानूनों को  रद्द करने जा रहे हैं जो इस्लाम विरोधी हैं।

तालेबान के प्रमुख नेता

ईद के मौक़े दिए अपने भाषण में तालेबान प्रमुख ने अफ़ग़ान जनता से अफ़ग़ानिस्तान में मौजूदा व्यवस्था का समर्थन करने और शरिया क़ानूनों का पालन करने की अपील की। हेबतुल्लाह आख़ुन्दज़ादे ने कहा कि अशरफ़ ग़नी और हामिद करज़ई के कार्यकाल के सभी मंत्रालयों की जांच की जा रही है जिसके बाद उनकी समीक्षा होगी और  यदि वे ग़ैर इस्लामी पाए गए और आम लोगों के हित में नहीं हुए तो सबके सबको रद्द कर दिया जाएगा और हम एक शुद्ध इस्लामी व्यवस्था स्थापित करेंगे। इससे पहले, ईदे क़ुर्बान के अवसर पर एक संदेश में, तालेबान नेता ने अन्य देशों को अफ़ग़ानिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने से बचने और वर्तमान सरकार के साथ बातचीत करने का आह्वान किया। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स