ब्रिटेन समेत पूरा यूरोप जल रहा है! 500 से अधिक मौतें
ब्रिटेन समेत लगभग पूरे यूरोप में भीषण लू के कारण मरने वालों की संख्या और आग लगने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
पश्चिमी सूत्रों के मुताबिक़, यूरोप के कई देशों में तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है, जिसे पश्चिमी यूरोपीय देशों के लिए दुर्लभ संयोग माना जा रहा है। मिलने वाली जानकारी के अनुसार गर्मी से सबसे ज़्यादा मौत स्पेन में हुई है, जहां अब तक पांच सौ लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार रात स्पेन के प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि देश में अब तक भीषण गर्मी के कारण पांच सौ लोगों की जान जा चुकी है। पेड्रो सेंग्स ने पृथ्वी पर होते जलवायु परिवर्तन को इन मौतों का कारण बताया और कहा कि यह परिवर्तन एक वास्तविकता है और लोगों को बेहद सावधान रहना चाहिए। बता दें कि स्पेन के कुछ इलाक़ों में पारा पैंतालीस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे अब तक दर्जनों स्थानों पर आग लग चुकी है।
वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी के कारण पूरे ब्रिटेन में ट्रेन और कई रूटों की हवाई सेवा बड़े पैमाने पर बाधित रही। इसकी वजह अत्यधिक तापमान के कारण जंगल की आग ने सिग्नलिंग उपकरण को पिघला दिया और पटरियों को नुकसान पहुंचाया। वहीं कई रनवे को भी गर्मी के कारण नुक़सान पहुंचा है। ब्रिटेन के अलग-अलग इलाक़ों से लोग सोशल मीडिया पर वीडियो डाल रहे हैं इन वीडियों में साधारणतः यही दिखाया जा रहा है कि रिकॉर्ड तापमान से क्या-क्या नुक़सान हो रहा है। इनमें से एक वीडियो में पूर्वी लंदन के बाहर एक गांव में भीषण आग से क्षतिग्रस्त हुए घरों को दिखाया गया है जबकि दूसरे वीडियो में एक हाईवे के किनारे जंगल जलते हुए दिखाया गया है। लंदन फायर ब्रिगेड ने कहा कि उसने शहर और उसके आसपास आग बुझाने के लिए दर्जनों दमकल गाड़ियों को तैनात किया है। टेलीविज़न फुटेज में एक आग ने कई घरों को अपनी चपेट में लिया हुआ था। इस बीच ट्रेन रद्द होने की वजह से लोगों को लंदन के किंग्स क्रॉस के पास बेंचों पर सोते हुए देखा गया। ब्रिटिश मीडिया का दावा है कि इस बार जिस तरह से पूरे ब्रिटेन में गर्मी पड़ रही है वह ब्रिटेन में 363 सालों में सबसे भीषण गर्मी है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए